तेजवापुर के हेमरिया कुट्टी गांव जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
अतुल्य भारत चेतना
अमित त्रिपाठी
बहराइच।तेजवापुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत हेमरिया कुट्टी गांव में आरबीआई एंव नाबार्ड के संयुक्त तत्वावधान में एवोक इंडिया की ओर से वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के डीडीएम कैलाश जोशी ने लोगों को बैंक से जुड़ने,बचत करने, बैंकों से ऋण प्राप्त करने और इसके माध्यम से स्वरोजगार अपना कर स्वावलंबी बनने के रास्ते बताया। उन्होंने लोगों को प्रेरित किया कि बैंकों के जरिए उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर सभी अपना जीवन संवारे। डीडीएम नाबार्ड श्री जोशी ने महिला स्वयं सहायता समूह संचालन के बारे में बताते हुए सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे प्रधनामंत्री सुरक्षा बीमा योजना,जीवन ज्योति बीमा योजना,अटल पेंशन योजना पर विस्तार से जानकारी दी।डीडीएम नाबार्ड श्री जोशी ने समूह का लेन-देन,लेखा प्रबंधन, साप्ताहिक बैठक, सदस्यों की उपस्थिति पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में एवोक इंडिया संस्था के प्रतिनिधि राकेश कुमार मौर्य ने ग्रामीणों को बताया कि मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति से ओटीपी, आधार कार्ड नंबर,पैन कार्ड नंबर, एटीएम पिन समेत अन्य जानकारी साझा न करें। श्री मौर्य उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है तो फौरन रजिस्टर मोबाइल नंबर से संबंधित बैंक व साइबर क्राइम की हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत अवश्य दर्ज करायें।इस मौके पर महिला स्वयं सहायता समूह की गीता देवी, खुशबू,अंजली निषाद,गीता देवी,उर्मिला, पूनम,संतोष कुमारी समेत एंव ग्रामीण मौजूद रहे।
subscribe aur YouTube channel
