अतुल्य भारत चेतना
अंशु श्रीवास्तव
बस्ती। पुलिस अधीक्षक कृष्ण गोपाल चौधरी बस्ती,अपर पुलिस अधीक्षक ओ.पी. सिंह बस्ती व क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा क्षेत्र के मस्जिदों में माह-ए-रमजान के अतिंम शुक्रवार जमाज-उल-विदा(अलविदा) की नमाज को देखते हुए पुलिस व्यवस्था का निरिक्षण किया और जरूरी आवश्यक दिशा निर्देश दिया।


उन्होंने बताया कही भी किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही है अगर ऐसी कुछ गतिविधि पाई जाती हैं तो उस तुंरत कारवाई की जाऐगी।
subscribe aur YouTube channel
