अज्ञात चोरों ने किसान की कृषि भूमि पर रखे ट्रांसफॉर्मर को बनाया निशाना
अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना। क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला कैराना क्षेत्र का है, जहाँ अज्ञात चोरों ने किसान के खेत पर रखे ट्रांसफॉर्मर को निशाना बनाते हुए उसमें से तेल और तांबा चोरी कर लिया। घटना से किसानों में रोष और दहशत का माहौल व्याप्त है।
इसे भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर
खेत में रखा था ट्रांसफॉर्मर
मोहल्ला अफगानान निवासी कय्यूम खान ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनकी कृषि भूमि कैराना बाहर हदूद हल्का संख्या-03 में स्थित है। उन्होंने विद्युत विभाग से स्वीकृति प्राप्त कर खेत पर ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया था, ताकि सिंचाई कार्य में सुविधा मिल सके।
इसे भी पढ़ें : Shiv Mandir Lucknow; लखनऊ स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर और उनकी महिमा
रात्रि में हुई चोरी, सुबह हुआ खुलासा
बताया गया कि गुरुवार रात को बिजली सप्लाई बंद थी। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने ट्रांसफॉर्मर को नीचे उतारकर उसमें से तेल व तांबा चोरी कर लिया। शुक्रवार सुबह जब किसान खेत पर पहुँचे तो उन्होंने देखा कि ट्रांसफॉर्मर खुली अवस्था में नीचे पड़ा हुआ है। यह देख किसान के होश उड़ गए।
इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स
पुलिस को दी सूचना
पीड़ित किसान ने तत्काल घटना की सूचना डायल-112 पर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल (पीआरवी) टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पूरे मामले की जानकारी ली।
किसान की मांग
किसान कय्यूम खान ने पुलिस से तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही की मांग की है। उनका कहना है कि यदि शीघ्र ही चोरों पर लगाम नहीं लगाई गई तो क्षेत्र के अन्य किसानों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।