नशामुक्त समाज एवं शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव पर दिया जोर
अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना। समाज को नशे की जद से बचाने और ग्राम पंचायत चुनावों को शांति व सौहार्दपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने शुक्रवार को ग्राम भूरा में ग्रामीणों के साथ बैठक आहूत की। उन्होंने लोगों से संवाद स्थापित करते हुए नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और असामाजिक तत्वों से दूर रहने की अपील की।
इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स
मदरसा प्रांगण में हुई बैठक
गांव भूरा स्थित मदरसा तैय्यबा कासिम उल उलूम के प्रांगण में आयोजित इस बैठक में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने कानून-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर ग्रामीणों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि समाज विरोधी तत्व माहौल को खराब कर वैमनस्यता फैलाने का कार्य करते हैं, ऐसे लोगों का सामाजिक स्तर पर बहिष्कार होना चाहिए।
नशे के खिलाफ चेतावनी
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अत्री ने विशेष रूप से शासन द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन सवेरा” अभियान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नशा आज समाज की जड़ों को खोखला कर रहा है। युवा पीढ़ी नशे की दलदल में फंसकर अपना भविष्य बर्बाद कर रही है। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।
उन्होंने साफ कहा कि जो लोग स्वार्थसिद्धि के लिए नशे का कारोबार कर रहे हैं, उन्हें उनकी हरकतों का अंजाम भुगतना ही होगा। पुलिस ऐसे लोगों पर पूरी सख्ती बरतेगी और किसी भी स्तर पर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
इसे भी पढ़ें : Shiv Mandir Lucknow; लखनऊ स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर और उनकी महिमा
पंचायत चुनावों को लेकर भी दी हिदायत
बैठक में आगामी वर्ष 2026 में होने वाले ग्राम पंचायत चुनावों को लेकर भी ग्रामीणों को अवगत कराया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि चुनावी माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले किसी भी असामाजिक तत्व को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।
इसे भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर
ग्रामीणों ने जताया सहयोग का भरोसा
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने नशामुक्त समाज बनाने और चुनावों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पुलिस को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
बैठक में हलका दारोगा एसआई यशपाल सिंह सोम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।