Breaking
Fri. Aug 22nd, 2025

Bahraich news; किसी भी दिन हो सकती है बड़ी घटना, समय रहते विद्युत विभाग नहीं चेता तो लगेगी भीषण आग

Spread the love

माल गोदाम रोड स्थित प्राइमरी पाठशाला के पास जर्जर तारों से बढ़ रहा खतरा

अतुल्य भारत चेतना
रईस

रुपईडीहा/बहराइच। नगर पंचायत रुपईडीहा के माल गोदाम रोड स्थित प्राइमरी पाठशाला के पास लगा विद्युत पोल स्थानीय लोगों के लिए किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। पोल पर लटक रहे जर्जर तारों से आए दिन स्पार्किंग होती रहती है, जिससे कई बार तार जलकर नीचे गिर चुके हैं। गनीमत यह रही कि अब तक कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन क्षेत्रीय नागरिकों में भय और आक्रोश दोनों व्याप्त है।

इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स

कई बार की जा चुकी शिकायतें

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस समस्या को कई बार समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित कराया गया। साथ ही विद्युत विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को मौखिक व टेलीफोन पर भी सूचित किया गया, किंतु विभाग की लापरवाही के चलते अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

इसे भी पढ़ें : श्रावस्ती जिले के पौराणिक इतिहास एवं भौगोलिक विस्तार तथा यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में पूरी जानकारी

व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने जताई नाराज़गी

व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, अजय मित्तल, विजय मित्तल, अयूब मेकरानी और एडवोकेट मोहम्मद अयूब ने बताया कि बार-बार अवगत कराने के बावजूद विद्युत विभाग की ओर से सुधारात्मक कार्यवाही न होना गंभीर लापरवाही का परिचायक है। उन्होंने कहा कि तार जलने के कारण रात में पूरा मोहल्ला अंधेरे में डूब जाता है, जिससे राहगीरों और विशेषकर स्कूली बच्चों के लिए बड़ा खतरा बना रहता है।

इसे भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर

बड़ा हादसा कभी भी संभव

क्षेत्रीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि विभाग ने समय रहते संज्ञान लेकर तारों की मरम्मत और पोल का सुदृढ़ीकरण नहीं किया, तो किसी भी दिन भीषण आग लग सकती है या कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने साफ कहा कि ऐसी स्थिति में पूरा दायित्व विद्युत विभाग का होगा।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text