सरकारी योजनाओं से जोड़ने और वित्तीय समावेशन को गति देने का लिया संकल्प
अतुल्य भारत चेतना
अखिल सुर्यवंशी
छिंदवाड़ा। आज भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग द्वारा 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक संचालित किए जा रहे वित्तीय संतृप्ति अभियान के अंतर्गत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय छिंदवाड़ा द्वारा दिनांक 22 अगस्त 2025 को छिंदवाड़ा जिले के हर्रई ब्लॉक में एक भव्य वित्तीय संतृप्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसे भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर
इस अवसर पर कार्यपालन दंडाधिकारी चरण सिंह धुर्वे, जनपद सीईओ विकास सिंह भदौरिया, विभागीय शिक्षा अधिकार प्रकाश कलम्बे, महिला एवं बाल विकास अधिकारी रत्नेश वैद्य, विभागीय कृषि अधिकार विनोद टांडेकर ,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक डी. के. अर्जवानी, क्षेत्रीय प्रमुख कुमार उत्कर्ष, बैंक के वरिष्ठ अधिकारीगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्राहक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ
अपने संबोधन में कार्यपालन दंडाधिकारी चरण सिंह धुर्वे ने कहा कि वित्तीय समावेशन आज समय की आवश्यकता है और हर व्यक्ति को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, मुद्रा योजना जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए ग्रामीण एवं आमजन से इन योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया।
जनपद सीईओ विकास सिंह भदौरिया ने कहा कि जिले के प्रत्येक नागरिक तक बैंकिंग सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और इसे आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक डी. के. अर्जवानी ने वित्तीय संतृप्ति अभियान के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैंक सदैव सरकार की प्राथमिकताओं को जन-जन तक पहुँचाने में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। उन्होंने ग्राहकों को भरोसा दिलाया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया समय-समय पर ऐसे प्रयास करता रहेगा जिससे बैंकिंग सेवाओं की पहुँच ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों तक भी हो।
इसे भी पढ़ें : Shiv Mandir Lucknow; लखनऊ स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर और उनकी महिमा
क्षेत्रीय प्रमुख कुमार उत्कर्ष ने अपने संबोधन में कहा कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सदैव अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति सजग रहा है। उन्होंने बताया कि बैंक विभिन्न सरकारी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने के साथ-साथ वित्तीय साक्षरता, महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार एवं लघु उद्यमों को बढ़ावा देने में भी अग्रणी है। उन्होंने ग्राहकों से बैंक की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।
इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में खातों का उद्घाटन किया गया तथा लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया। साथ ही, ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग सेवाओं, सुरक्षित लेन-देन और वित्तीय साक्षरता संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। स्थानीय नागरिकों ने भी इस आयोजन की सराहना की और बैंकिंग सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाने के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का आभार व्यक्त किया।