Breaking
Fri. Aug 22nd, 2025

थाना कर्नलगंज पुलिस एवं SOG टीम की संयुक्त कार्यवाही में सर्राफे की दुकान में हुई लूट की घटना का हुआ सफल अनावरण

By News Desk Apr 5, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
रिजंवान अंसारी

गोण्डा। पुलिस मुठभेड़ में घटना में संलिप्त 01 शातिर लुटेरा घायल/गिरफ्तार समेत कुल 04 शातिर बदमाश गिरफ्तार, बदमाशों के कब्जे व निशानदेही पर लूट के 220 ग्राम आभूषण (पीली धातु), 22 लाख रूपये नगद, लूट के रूपये से खरीदी गयी XUV कार, नया APPLE मोबाइल फोन :(कुल 48 लाख रुपए कीमत की लूट की संपत्ति बरामद ) व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, हेलमेट, 04 अवैध तमंचा व कारतूस बरामद।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के नेतृत्व में थाना को0 कर्नलगंज व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मुकदमा सख्या -97/24 , धारा 392 से सम्बन्धित घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 01 शातिर लूटेरा राजा पाण्डेय उर्फ राघवेन्द्र पुलिस मुठभेड़ में घायल व अन्य 03 अभियुक्तो मे सत्येन्द्र पाण्डेय उर्फ उदय पाण्डेय, सूरज पाण्डेय व . फरहान अंसारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के 220 ग्राम आभूषण (पीली धातु), 22 लाख रूपये नगद (लूट के आभूषण बेच कर प्राप्त), लूट के पैसों से खरीदी गई XUV कार तथा APPLE मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, 02 अदद हेलमेट, कपड़े व 04 अदद अवैध तमंचा मय 05 जिन्दा कारतूस, 02 खोखा कारतूस व वादी का बैग, आधार कार्ड, पासबुक, चाभी का गुच्छा बरामद किया गया।

वादी श्री विश्वनाथ शाह पुत्र श्री हरिद्वार शाह निवासी गांधीनगर थाना कर्नलगंज, जनपद गोण्डा द्वारा दिनांक 05.03.2024 को थाना को0 कर्नलगंज को लिखित सूचना दी कि दिनांक 04.03.2024 को रात्रि लगभग 22:00 बजे अपनी दुकान में हिसाब कर रहे थे तभी अचानक हेलमेट लगाकर 02 अज्ञात बदमाशों द्वारा दुकान में घुसकर तमंचे के बल पर दुकान से 10 किलो चांदी, 600 ग्राम सोना व 1,80,000/- नगदी रुपए डरा धमका कर लूट ले गए । उक्त सूचना पर तत्काल थाना कर्नलगंज व उच्चाधिकारीगण द्वारा स्वाट/सर्विलांस, डाग स्क्वायड, फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुँचकर घटना स्थल निरीक्षण किया गया ।

घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा शीघ्र सफल अनावरण हेतु एसओजी/सर्विलांस टीम सहित कुल 05 टीमों का गठन किया गया। घटना के सफल अनावरण के क्रम में सभी टीमों द्वारा सी0सी0टी0वी0 फुटेज, अन्य तकनीकी व मैनुअल साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई । सभी टीमों के अथक मेहनत एवं प्रयासोपरांत घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त कुल 04 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया जिसमे से एक बदमाश राघवेंद्र पांडे उर्फ़ राजा पांडे पुलिस मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ हुआ है जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 220 ग्राम आभूषण (पीली धातु), 22 लाख रूपये नगद (लूट के आभूषण को बेच कर प्राप्त), लूट के पैसों से खरीदी गई XUV कार व APPLE मोबाइल : ( इस प्रकार कुल 48 लाख कीमत की लूट की संपत्ति बरामद ) इसके अतिरिक्त घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, 02 अदद हेलमेट, कपड़े व 04 अदद अवैध तमंचा मय 05 अदद जिन्दा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस व वादी का बैग, आधार कार्ड, पासबुक व चाभी का गुच्छा बरामद किया गया।

अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त राघवेन्द्र उर्फ राजा पाण्डेय वादी श्री विश्वनाथ शाह पुत्र श्री हरिद्वार शाह के सर्राफे की दुकान पर कुछ वर्ष पूर्व कई दिनों तक काम किया था तथा वहाँ के दिनचर्या से भलिभाँति परिचित था । राघवेंद्र उर्फ राजा पांडे द्वारा अपने भाई सूरज पांडे तथा सत्येंद्र उर्फ उदय पांडे के साथ उक्त सर्राफ की दुकान पर लूट करने की योजना बनाई गई तथा योजनाबद्ध तरीके से राजा पांडे व उदय पांडे द्वारा घटना के कुछ दिन पूर्व घटना के समय पहनने के लिए दो हेलमेट खरीदे गए तथा सड़क की दुकान से जैकेट तथा लोअर खरीदा गया ।

सहअभियुक्त फरहान अंसारी से घटना कारित करने हेतु तमंचे खरीदे गए । अभियुक्त राजा पाण्डेय द्वारा वादी की दुकान में पूर्व में काम करने के कारण वहां आने जाने वाली तंग गलियों/रास्तों से भलीभांति परिचित था तथा दिनाकं 04.03.2024 को सोमवार के दिन बाजार बन्दी होने के कारण सुनसान था जिसका लाभ उठाकर राघवेन्द्र उर्फ राजा पांडे द्वारा अपने भाई उदय पांडे के साथ सर्राफा की दुकान में लूट की घटना कारित की गयी थी तथा लूटे गये आभूषणो को सूरज पांडेय द्वारा लखनऊ के अमीनाबाग में बतासे वाली गली में ज्वेलर्स की दुकान पर बेचकर प्राप्त रूपयों से लखनऊ में एप्पल मोबाइल व लखनऊ कार बाजार से सेकंड हैंड XUV कार राघवेन्द्र उर्फ राजा पाण्डेय के नाम पर खरीदी गयी ।

नोट:- घटना के सफल अनावरण व लूट का माल बरामद करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25,000/- रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. राघवेन्द्र पाण्डेय उर्फ राजा पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय निवासी शाहपुर बाजार, थाना परसपुर जनपद गोण्डा।
  2. सत्येन्द्र पाण्डेय उर्फ उदय पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय निवासी शाहपुर बाजार, थाना परसपुर जनपद गोण्डा।
  3. सूरज पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय निवासी शाहपुर बाजार, थाना परसपुर जनपद गोण्डा।
  4. फरहान अंसारी पुत्र इदरीश अंसारी निवासी आवास विकास कालोनी, थाना कोतवाली नगर गोण्डा

चोरी का
220 ग्राम आभूषण (पीली धातु)
22 लाख रूपये नगद (लूट के आभूषण को बेचकर प्राप्त) बरामद
XUV कार UP32GW0077 सेकंड हैंड कार बाजार से (लूट के पैसों से खरीदी गयी) कीमत 08.50 लाख रूपये।
APPLE मोबाइल (लूट के पैसों से खरीदी गयी) कीमत 1.5 लाख रूपये।
(इस प्रकार कुल 48 लाख कीमत की लूटी हुई संपत्ति बरामद कि गई
गिरफ्तार करने मे –
प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायण सिंह मय टीम थाना को0 करनैलगंज गोण्डा।
प्रभारी SOG si सर्वजीत गुप्ता।
प्रभारी सर्विलांस सुनील सिंह
हेड कास्टेबल अमित पाठक सर्विलांस,
अरूण कुमार, हृदय नरायण दिक्षित,रविकुमार,रणधीर सिंह राजू सिंह,अमितेश सिंह, अंशुमान पाण्डेय।

subscribe aur YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text