निबंध प्रतियोगिता, परिचर्चा और मानव श्रृंखला रैली बने आकर्षण का केंद्र
अतुल्य भारत चेतना
ब्युरो चीफ हाकम सिंह रघुवंशी
लटेरी/विदिशा। शासकीय महाविद्यालय लटेरी के भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ द्वारा त्रैमासिक कैलेंडर के अंतर्गत मंगलवार, 19 अगस्त 2025 को “विश्व मानवतावाद” विषय पर केंद्रित विभिन्न शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में मानवता, नैतिक मूल्यों और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देना रहा।
इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स
पारंपरिक विधि से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक शैलेन्द्र सिंह राजपूत ने अतिथियों का शाल, श्रीफल एवं पुष्पमालाओं से स्वागत कर भारतीय संस्कृति की गरिमा को अभिव्यक्त किया।

विशिष्ट अतिथियों का मार्गदर्शन
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओपी लटेरी अमरेश बोहोरे, थाना प्रभारी जयकुमार सिंह एवं लटेरी के युवा गौरव अभिषेक सुमन उपस्थित रहे। अतिथियों ने विद्यार्थियों को जीवन से जुड़े अनुभव साझा करते हुए मानवता, पारिवारिक मूल्यों, अनुशासन और शिक्षा संस्थानों की महत्ता पर अपने विचार रखे।
विविध प्रतियोगिताएँ और रैली
आयोजन में परिचर्चा, निबंध प्रतियोगिता एवं मानव श्रृंखला रैली मुख्य आकर्षण रहे।
- निबंध प्रतियोगिता में 20 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए।
- मानव श्रृंखला रैली के माध्यम से विद्यार्थियों ने नगरवासियों को एकता, सद्भाव और मानवीय मूल्यों का संदेश दिया।
इसे भी पढ़ें : Shiv Mandir Lucknow; लखनऊ स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर और उनकी महिमा
प्रेरक संबोधन
विशेष रूप से पूर्व छात्र श्री शिवकुमार शर्मा ने आयोजन की सफलता में सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने विद्यार्थियों को भारतीय पारंपरिक ज्ञान की आवश्यकता एवं उसकी वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर प्रेरित किया। वहीं छात्र राजकुमार सहरिया ने भावनात्मक रूप से अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “आज के युग में मानव सेवा ही सबसे बड़ी आवश्यकता है।”
इसे भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर
सफल संचालन और आभार
कार्यक्रम का संचालन उत्साहपूर्ण अंदाज में डॉ. विप्पु रजक ने किया तथा आभार ज्ञापन डॉ. प्रमोद गिरी ने प्रस्तुत किया।
आयोजन के प्रभारी डॉ. विद्यानन्द पांडेय (अर्थशास्त्र विभाग) ने समापन पर सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।