अतुल्य भारत चेतना
रिजवान अंसारी
गोण्डा। गोण्डा जिले के अन्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में घटना में संलिप्त 01 शातिर लुटेरा घायल/गिरफ्तार समेत कुल 04 शातिर बदमाश गिरफ्तार,बदमाशों के कब्जे व निशानदेही पर लूट के 220 ग्राम आभूषण (पीली धातु),22 लाख रूपये नगद, लूट के रूपये से खरीदी गयी XUV कार, नया APPLE मोबाइल फोन :(कुल 48 लाख रुपए कीमत की लूट की संपत्ति बरामद ) व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल,हेलमेट,04 अवैध तमंचा व कारतूस बरामद।


पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के नेतृत्व में थाना को0 कर्नलगंज व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मुकदमा सख्या -97/24,धारा 392 से सम्बन्धित घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 01 शातिर लूटेरा राजा पाण्डेय उर्फ राघवेन्द्र पुलिस मुठभेड़ में घायल व अन्य 03 अभियुक्तो मे सत्येन्द्र पाण्डेय उर्फ उदय पाण्डेय,
सूरज पाण्डेय व.फरहान अंसारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के 220 ग्राम आभूषण (पीली धातु), 22 लाख रूपये नगद (लूट के आभूषण बेच कर प्राप्त), लूट के पैसों से खरीदी गई XUV कार तथा APPLE मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल,02 अदद हेलमेट, कपड़े व 04 अदद अवैध तमंचा मय 05 जिन्दा कारतूस,02 खोखा कारतूस व वादी का बैग,आधार कार्ड,पासबुक,चाभी का गुच्छा बरामद किया गया।

घटना के सफल अनावरण व लूट का माल बरामद करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25,000/- रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

गिरफ्तार करने की पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायण सिंह मय टीम थाना कोतवाली करनैलगंज गोण्डा।
प्रभारी SOG SI सर्वजीत गुप्ता।
प्रभारी सर्विलांस सुनील सिंह,हेड कास्टेबल अमित पाठक सर्विलांस,अरूण कुमार, हृदय नरायण दिक्षित,रविकुमार,रणधीर सिंह,राजू सिंह,अमितेश सिंह, अंशुमान पाण्डेय शामिल रहे।
subscribe aur YouTube channel
