अतुल्य भारत चेतना
संजीव अहिरवार
चाचौड़ा/गुना। गुलबाडा शक्ति केंद्र की बैठक में पूर्व भाजपा जिला मंत्री व शक्ति केंद्र प्रभारी डॉ. हर ज्ञान सिंह गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।


जिसमें 5 अप्रैल को कुंभराज में होने वाले कार्यकर्ता बैठक के संबंध में चर्चा हुई एवं 6 अप्रैल को सभी मतदान केदो पर पार्टी स्थापना दिवस मनाने पर भी विचार विमर्श लोकसभा चुनाव में हर मतदान केंद्र पर 370 वोट बढ़ाकर भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया


जिसमें संयोजक अमोल सिंह धाकड़ हेमराज मीणा हरस्वरूप मीणा राजवीर धाकड़ लोकेंद्र मीणा रमाकांत बैरागी सुशील सेन उधम सिंह भील दिलीप शर्मा साहित्य सभी मतदान केदो के प्रभारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
subscribe aur YouTube channel
