“गांव बसा नही लुटेरा पहले पहुंच गया”
अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल
कोरबा। जिले की आखिरी छोर बगदेवा से कटघोरा राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर रजकम्मा व सुतर्रा के मध्य संचालित टोल प्लाजा को गलत तरीके से लगाकर अवैध वसूली किया जा रहा है। वाहन चालकों द्वारा जिसका कड़ा विरोध किया जा रहा है। भारत सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर 60 किलोमीटर के भीतर टोल प्लाजा के संचालन को अवैध करार दिया गया है और स्पष्ट तौर पर कहा है कि 60 किलोमीटर के भीतर केवल एक टोल प्लाजा होगा और यदि कोई दूसरा टोल प्लाजा है तो इसे बंद कर दिया जाएगा। नियम के बगदेवा में संचालित टोल प्लाजा से 36- 37 किलोमीटर की दूरी पर रजकम्मा, सुतर्रा के मध्य संचालित टोल प्लाजा समझ से परे है, जहां वाहन चालक लुटाए जा रहे है।

अगर किसी को चारपहिया या इससे बड़ी वाहन में कटघोरा से बेलतरा जाना पड़े तो 45 किलोमीटर के दायरे में दो बार टोल पटाना पड़ता है। ऐसे में उनकी पाकीट खाली होने के साथ भारी परेशानी हो रही है। टोल नियम के अनुसार 20 किलोमीटर की दूरी पर रहने वाले लोगों के लिए टोल पास बनाए जाते है। जिन गाड़ियों पर फास्टैग लगा होता है उनका एक तरफ का पूरा और वापसी आधा टोल लगता है।वहीं जो वाहन बिना फास्टैग वाले होते है उनसे अप- डाउन दोनों तरफ का टोल वसूला जाता है। किंतु 20 किलोमीटर के अधीन रहने वाले वाहन मालिकों को मिलने वाले छूट से परे रख पूरा टोल वसूला जाता है।एक तो यह टोल प्लाजा अवैध रूप से ऊपर से यहां कार्यरत कर्मचारियों की मनमानी व दबंगई वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। ग्रामीण इस टोल प्लाजा का विरोध करते हुए हटाने की मांग कर रहे है। उनका कहना है कि 60 किलोमीटर से कम दूरी पर स्थित टोल प्लाजा के संचालन पर केंद्र व राज्य के मंत्री का नजर है,परंतु अनदेखा किया जा रहा है।
वहीं टोल प्लाजा के अधिकारी भी मौन साधे बैठे है।जिससे वाहन चालको का शोषण हो रहा है।
एनएच रोड बिलासपुर से कटघोरा के कसनिया तक पहुंच चुकी है उसके बाद डेढ़ किलोमीटर के लगभग 111 जुलारी के किसानों का उचित मुआवजा नही मिलने के कारण कार्य को कंपनी द्वारा रुकवा दिया गया है। इसके कारण वाहनों को चकचकवा से कटघोरा सिटी होते हुए सुतर्रा रापा खार्रा होते हुए बिलासपुर याने 12 किमी घुमाव दार चलना पड़ता है।यदि एनएच रोड बन जायेगा तो 5 से 6 किलोमीटर वाहनों को चलना होगा।प्रतिदिन 6 किमी की पेट्रोल ,डीजल की बचत होगी। एनएच रोड बना नही है और ऊपर से टोल टैक्स वसूली शुरू हो गया। गांव बसा नही लुटेरा पहले पहुंच गया। कटघोरा नगर वाले हर हमेशा पीसे जा रहे है। चाहे जिले बनाने की बात हो या एनएच रोड वाली बात हो,धोखा खाए जा रहे है।
subscribe aur YouTube channel
