अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी
जरवल बहराइच। लखनऊ गोंडा मार्ग सोसाइटी चौराहे पर चौराहा पार करते समय 55 वर्षीय युवक की ट्रक की टक्कर से मौके पर मौत हो गई जरवल रोड पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर रही है
जरवल रोड थाना अंतर्गत लखनऊ गोंडा मार्ग सोसाइटी चौराहे के पास सड़क पार कर रहे 55 वर्षीय रामस्वरूप पत्थर कट उर्फ हन्ना निवासी ग्राम पंचायत अलीनगर मिर्जा पुरवा की ट्रक का पहिया चढ़ने से मौत हो गई सूचना पर घटनास्थल पर परिजन पहुंचे देखकर कोहराम मच गया।

जरवल रोड थाना अध्यक्ष बृजराज प्रसाद,उप निरीक्षक राणा राज सिंह लव कुमार रामकृपाल राम सहोदर तिवारी विनीत दुबे सरवन कुमार, हेड कांस्टेबल शकील अहमद अंकित पाल सहित फोर्स पहुंच कर ट्रक को कब्जे में लेकर कर लाश का पंचनामा भर रही है।
subscribe aur YouTube channel
