Breaking
Fri. Aug 22nd, 2025

टप्पेबाज महिला के जेवर व नकदी लेकर फुर्र तलाश मे जुटी पुलिस

By News Desk Apr 4, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी

जरवल बहराइच। बाईक सवार अज्ञात टप्पेबाज युवक ने महिला का गहना और नकदी लेकर फरार हो गया सूचना पाकर पुलिस मामले‌ की छानबीन कर घटना का खुलासा करने में जुटी हुई है।

परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बलमत्थर जिला गोण्डा निवासी ‌महिला साधना सिंह पत्नी अरविंद सिंह अपने घर से अकेले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद इलाज कराने के लिए जा रही थी,तभी हुजूरपुर मोड़ के पास उसकी एक बाइक सवार अज्ञात टप्पे बाज से मुलाकात हो गई युवक ने महिला को झांसा देकर लखनऊ गोंडा मार्ग बाजार के तूफानी चौराहे के निकट उसके कान का सोने का कुण्डल और एक हजार नकदी मोबाइल निकलवा कर टप्पे बाज ने बोला कि पर्स में रख दो महिला ने अपने जेवर उतार कर अपने पर्स में रख दिया उसके बाद टप्पे बाज महिला का पर्स अपनी मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखकर
बाईक सवार फरार हो गया,जरवल रोड पुलिस उप निरीक्षक राणा राज सिंह हेड कांस्टेबल शकील अहमद महिला आरक्षी पांडे ने सूचना पाकर महिला के निशान देही पर सघन जांच पड़ताल शुरू कर दिया।गयाबाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे से चिन्हित करने के बाद सुराग हाथ नहीं लगे हैं।

subscribe aur YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text