मतदान के लिए अवकाश लेने वाले श्रमिकों से अगर वेतन कटौती की जानकारी मिलेगी तो संचालक के खिलाफ होगी नियमानुसार कार्रवाई
अतुल्य भारत चेतना
तरुन कुमार
बरेली। जिले में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा।साथ ही कारखाना भी बंद रहेंगे। वहीं, अगले साप्ताहिक अवकाश पर मतदान के दिन अवकाश पर रहे श्रमिकों से कार्य न कराने का आदेश जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया है।मतदान के लिए अवकाश लेने वालों श्रमिकों से अवकाश के चलते अगर वेतन कटौती की जानकारी मिलेगी तो नियमानुसार कार्रवाई भी कारखाना संचालक के खिलाफ की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा है कि पीलीभीत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के बहेड़ी में 19 अप्रैल को और आंवला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के फरीदपुर,बिथरी चैनपुर, आंवला और बरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के मीरगंज,भोजीपुरा,नवाबगंज,बरेली,बरेली कैंट में मतदान सात मई को होगा।इस दिन यहां सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।ताकि व्यवसाय,व्यापार,औद्योगिक प्रतिष्ठान, अन्य प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारी भी मतदान कर सकें।
subscribe aur YouTube channel
