Breaking
Fri. Aug 22nd, 2025

होली मिलन के रंग संकुल परिवार सीपत के संग

By News Desk Apr 4, 2024
Spread the love

मतदाता जागरूकता के तहत शिक्षको ने निकाला बाइक रैली

संकुल प्रभारी प्राचार्य, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी, विकास खंड स्त्रोत समन्वयक मस्तूरी शैक्षिक समन्वयक, सीपत परिक्षेत्र के पत्रकार संघ के संरक्षक, अध्यक्ष,प्रधान पाठक, शिक्षक हुए कार्यक्रम में शामिल

अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद रजक

सीपत/बिलासपुर। विभागीय निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के कड़ी में संकुल केंद्र कन्या सीपत के शिक्षको ने प्राथमिक शाला नवाडीह से तहसील चौक तक बैनर पोस्टर फ्लैक्स के माध्यम से मुख्य मार्गो से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

साथ ही मतदाता जागरूकता रंगोली के माध्यम से जनजागरूकता के प्रयास किये गए इस कड़ी में स्वीप प्लान के नोडल प्रभारी सहायक विकास खंड मस्तूरी योगेश कुमार कौशिक और विकास खंड स्त्रोत समन्वयक भागवत प्रसाद साहू ने आतिथ्य उदबोधन में कहा कि मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र में अपनी हिस्सेदारी से लोगो को जागरूक करने की बात कही।

इस अवसर पर संकुल प्रभारी प्राचार्य ए बी कुजूर ने होली मिलन के कार्यक्रम को संकुल परिवार के एकता सहयोग भाईचारे का प्रतीक बतलाया गया। कार्यक्रम में सीपत परिक्षेत्र पत्रकार संघ के संरक्षक, अध्यक्ष द्वय हिमांशु गुप्ता, प्रदीप पाण्डेय ने होली मिलन के सार्थकता को बेहतर प्रयास बतलाया गया| तत्पचात अतिथियों को रंग अबीर गुलाल लगाते हुए सम्मान कैप बुके देकर स्वागत किया गया|

सभी उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओ ने मतदाता जागरूकता संकल्प लेते हुए रंगोत्सव का आनंद लेते हुए एक दूसरे पर अबीर गुलाल से होली मिलन के रंग संकुल परिवार सीपत के संग के साथ होलिकोत्सव माहौल का बधाई दिया गया। स्वल्पाहार मीठे पकवान गुजिया रसगुल्ला और भजिया के स्वाद के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया| कार्यक्रम को संकुल केंद्र कन्या सीपत के संमस्त प्रधान पाठको द्वारा आयोजित किया गया|

कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक एवम शैक्षिक समन्वयक कन्या सीपत प्रमोद कुमार पाण्डेय ने किया| इस अवसर पर संकुल प्रभारी प्राचार्य ए बी कुजूर, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी योगेश कुमार कौशिक, विकास खंड स्त्रोत समन्वयक मस्तूरी भागवत प्रसाद साहू,शैक्षिक समन्वयक बालक सीपत श्रीकांत श्रीवास, शैक्षिक समन्वयक जाँजी तुलेश्वर सिह कौशिक, शैक्षिक समन्वयक गुड़ी रामप्रसाद साहू, शैक्षिक समन्वयक पोड़ी रामबाबू कर्ष, शैक्षिक समन्वयक कन्या सीपत प्रमोद कुमार पाण्डेय, शैक्षिक समन्वयक बिटकुला विजय गौरहा,संकुल केंद्र दर्रीघाट के शिक्षक कैलाश चंद्रा, संकुल केंद्र कन्या सीपत के प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठक तिरिथ राम लिबर्टी,

रामकिशुन सूर्यवंशी,मनीषा गौतम यादव,संध्या पाण्डेय,लक्ष्मी माल्या,दुर्गा खरे,सतीश साहू,नरेंद्र कश्यप,मोहनलाल बघेल, करुणा गौरहा,जानकी च्योलिके,दीपक देवांगन,सुमनलता मरकाम,कमलेश कुर्रे,शारदेन्द्र श्रीवास,गोपाल कोशले,हिरेन्द्र कुर्रे,हिंच्छाराम वर्मा,सरोज डोंगरे,शशिकला सिदार,सुनील गौरहा,मनीराम बघेल,रामेश्वरी कैवर्त,विनोद गोयल,सुनीता गोयल,रेवती साहू,शारदा गुप्ता,चुरावन लाल तरुण,साधना मरकाम प्रीति छाबड़,स्व सहायता समूह और अंशकालीन सफाई कर्मी दुर्गा चित्ररेखा गीता,कमलेश ,नरेश कुम्भकार, जितेंद्र, चैनदास उपस्थित थे।

subscribe aur YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text