आदर्श समाज सेवा समिति ने बैंक प्रबंधक को किया सम्मानित
“सम्मान आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शाखा प्रबंधक को मिला सम्मान
अतुल्य भारत चेतना
अमित त्रिपाठी
बहराइच। समाजसेवी संस्था आदर्श समाज सेवा समिति द्वारा चलाये जा रहे कैम्पन “सम्मान आपके द्वार” के तहत आर्यावर्त बैंक शाखा सोरहिया प्रबंधक आशुतोष यादव को उनके मधुर व्यवहार व कार्य कुशलता के लिए अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया।


बताते चलें की शाखा प्रबंधक श्री यादव का व्यवहार खाता धारकों के प्रति जहां मधुर व मिलनसार है वहीं वह ससमय बैंकिंग व विभागीय कार्यों को भी पूर्ण मनोयोग से निष्पदित करते आ रहे हैं।क्षेत्र मे भी वह काफ़ी लोकप्रिय बैंक अधिकारी के रूप मे उभरकर सामने आये हैं। इस दौरान शाखा मे कार्यरत कैशियर नीतेश मिश्रा व सहायक कौशलेन्द्र मिश्रा को भी उनके निष्पक्ष कार्यों व कर्तव्यों के लिए माल्यार्पण कर अंगवस्त्र व समिति कैलेंडर भेंट कर सम्मानित किया गया।

शाखा प्रबंधक को समिति द्वारा सम्मानित किये जाने पर बैंक कर्मियों सहित क्षेत्रीय लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। इस मौके पर श्री यादव ने समिति द्वारा समाजहित में किये जा रहे कार्यों की सराहना कि और भविष्य में गरीब, दिव्यांग, दलित एवं अशिक्षित वर्ग के युवाओं को सहयोग और उनके उत्थान में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उक्त कार्यक्रम के दौरान समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष मिश्रा, संगठन मंत्री बद्री सिंह, सचिव शेरसिंह कसौधन, जिलाध्यक्ष विनोद गिरि, ब्लॉक अध्यक्ष रामदीन गौतम सहित जगत राम साहू, अरुण सिंह, रामसूरत यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।
subscribe aur YouTube channel
