अतुल्य भारत चेतना
विशाल कुमार
वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र के कचनार गाँव के रथयात्रा रोड और स्टेशन रोड के तिराहे के पास लगे एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया,आसपास के लोगों ने फोन कर बिजली विभाग को सूचना दी।

वहीं कुछ देर बाद भी बिजली विभाग से कर्मचारी मौके पर नहीं आए। इस दौरान आग पर प्राइवेट सफ़ाई कर्मी सनोज ने मिट्टी और बालू डालकर आग पर क़ाबू पाया।इसके पहले सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने बिजली विभाग और पुलिस को फोन किया।राजातालाब पुलिस चौकी प्रभारी रविकान्त चौहान ने भी बिजली विभाग को आग लगने की सूचना दी।मौक़े पर आकर तीनो तरफ से आ रहे वाहनो को रोककर आग बुझवाया।ट्रांसफ़र में आग लगने से आसपास के कचनार,रानी बाज़ार,राजातालाब आदि क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई। इस दौरान स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया है।

वहीं लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर सही करने से इंकार कर दिया है। अब यहाँ के लोगों को बिजली नही मिलने की चिंता सता रही है।
subscribe aur YouTube channel
