अतुल्य भारत चेतना
अंशू श्रीवास्तव
बस्ती। बेसिक शिक्षा खण्ड – परसरामपुर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय-मितईपुर,बस्ती में सत्र 2023-24 का अंकपत्र गुरुवार,दिनांक 04 अप्रैल को वितरित किया गया।


बच्चों को अंकपत्र देने के साथ-साथ उनको मेडल से सम्मानित करके मुंह मीठा कराया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामनां की गई।


इसी क्रम मे कक्षा-5 प्रथम स्थान पर सयुंक्त रूप से आशिंका यादव,सचिन,शानि द्वितीय स्थान पर निधि मिश्रा व तृतीय स्थान पर सुमित गुप्ता थे


इस अवसर पर विद्यालय में अतिथि के रुप मे नरेंद्र कुमार द्विवेदी,बलराम वर्मा,राम भवन वर्मा, अभय वर्मा तथा विधालय प्रधानाध्यापक रामजीत वर्मा सहायक अध्यापक के रुप मे हनुमान प्रसाद ,सुजीत कुमार,व बच्चों के अभिभावकगण उपस्थित रहे।


तथा सभी प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्तकर्ताओं व अन्य छात्रों को माल्यार्पण कर उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया साथ ही जो बच्चे प्रतिदिन नियमित उपस्थित रहे ऐसे अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया है और बच्चों को भी बताया गया कि आप लोग भी ऐसे प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज कराऐ। वहां उपस्थित अध्यापको ने बताया कि यह कार्यक्रम निश्चित तौर पर बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए आयोजित किया गया है।
subscribe aur YouTube channel
