अतुल्य भारत चेतना
बाबू लाल कुमावत
जयपुर। आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खीरवा, जयपुर ब की आयुर्वेद चिकित्साधिकारी एवं प्रभारी डॉ.रितु राजोरिया के सौजन्य से स्थानीय स्तर पर लोगों में योग के प्रति जागरूकता एवं निरोगी स्वास्थ्य एवं सुखद जीवन जीने के लिए लोगों में योग का संदेश दिया गया,

इसी के अनुरूप स्थानीय महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल खीरवा,जोबनेर में प्रार्थना सभा के दौरान महिला योग प्रशिक्षक संगीता कुमावत ने विद्यार्थियों को योगाभ्यास करवाया इस दौरान बताया,

कि योग विद्यार्थियों के लिए रामबाण औषधि है योग कों दैनिक जीवन में अपनाने मात्र से ही शरीर को लंबे समय तक निरोगी बनाया जा सकता है,

और योग क्रिया के द्वारा विद्यार्थियों में मानसिक एवं शारीरिक विकास के साथ ही सर्वांगीण विकास में भी लाभदायक है,योग के द्वारा ही विद्यार्थियों में स्मरणशक्ति, चेतना,एकाग्रचितता का विकास होता है,साथ ही शारीरिक एवं मानसिक संतुलन को भी बनाए रखता है अतः विद्यार्थी जीवन में योग का अत्यधिक महत्व है

इस दौरान योग प्रशिक्षक कुमावत ने विद्यार्थियों को योगाभ्यास के दौरान ग्रिवा चालन,सकन्द संचालन,घुटना संचालन,कटीचालन,ताड़ासन,वज्रासन,अनुलोम – विलोम, शीतली प्राणायाम,ध्यान आदि करवाए गए इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षक गण मौजूद रहे इस पर प्रधानाचार्य ने राजकीय आयुर्वेद औषधालय,

खीरवा के योग प्रशिक्षको धन्यवाद देते हुए कहा कि समय-समय पर विद्यार्थियों को योग करवाने से विद्यार्थियों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ेगी साथ ही योग विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में भी लाभदायक सिद्ध होगा।
subscribe aur YouTube channel
