Breaking
Fri. Aug 22nd, 2025

लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम

By News Desk Apr 5, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अफ़सर हुसैन

गाजीपुर। 05 अप्रैल, 2024 (सू0वि0)लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अनतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु जन-जन तक एक-एक व्यक्ति को 01 जून, 2024 को घर से बाहर निकलकर अपने पूरी इमानदारी से अपने मतदान का प्रयोग करेगे चाहे वो 80 वर्ष से उपर के व्यक्ति हो या दिब्यांग हो व 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हो की दशा में व्यक्ति मतदान का प्रयोग करेगे।

इसी  क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देशन मे चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों/महाविद्यालयो के तहत जिला स्वीप को आर्डिनेटर के नेतृत्व में चुनावी पाठशाला लगाकर,

सांस्कृतिक कार्यक्रम, नित्य कार्यक्रम, नाटक नुक्कड़ एवं कलश के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित लगातार किया जा रहा है। जिसक्रम में मॉ शारदा महिला महाविद्यालय जलालाबाद में मतदाता शपथ, समता महाविद्यालय सादात में मतदाता जागरूकता रैली एवं मतदाता हस्ताक्षर कार्यक्रम, शहजादा मुस्लिम महाविद्यालय दिलदारनगर में मतादाता जागरूकता रैली,

राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय अध्यात्मपुर मे मतदाता जागरूकता संगोष्ठी एवं मतदाता जागरूकता शपथ, शहीद संस्मरण इण्टर कालेज शेरपुर गाजीपुर में रंगोली के माध्यम से जागरूक किया गया,

देवचन्द दलसिंगार भारतीय विद्यापीठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में निबन्धन प्रतियोगिता एवं मतदाता जागरूकता रैली, राजकिशोर सिंह महाविद्यालय जमानियां में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता एवं मतदाता जागरूकता रैली, मॉ गोमती बालिका महाविद्यालय सदरजहॉपुर में डी एल एड प्रशिक्षुओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी गयी,

इण्टर कालेज सुहवल में मतदाता जागरूकता रैली एवं मतदाता शपथ दिलायी गयी,इण्टर कालेज करण्डा में छात्र/छात्राओं द्वारा  संगोष्ठी एवं मतदाता जागरूकता पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया गया। जिसमे लोगो को आगामी 01 जून, 2024 को पूरे जोर-सोर से मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।

subscribe aur YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text