अतुल्य भारत चेतना
अंशु श्रीवास्तव
बस्ती। बस्ती लोकसभा 61 सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार बने दयाशंकर मिश्रा
◆कई वर्षों तक भाजपा का झंडा उठाकर चलने वाले दयाशंकर मिश्रा अब पार्टी के विरुद्ध ठोकेंगे ताल
◆पार्टी द्वारा लगातार की जा रही उपेक्षा के कारण उठाया कदम
◆काफी दिनों से भारतीय जनता पार्टी से असंतुष्ट चल रहे दयाशंकर मिश्रा ने दिखाया बागी तेवर, अब करेंगे हाथी की सवारी

◆बताते चले कि दयाशंकर मिश्रा लगभग 35 वर्षो से भाजपा के विभिन्न संगठनों में रहते हुए विभिन्न पदों पर कार्य कर पार्टी को किया था मजबूत
◆अयोध्या साकेत महाविद्यालय के अध्यक्ष भी रह चुके है दयाशंकर मिश्रा
◆गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष भी रह चुके है दयाशंकर मिश्रा
◆विधानसभा चुनाव में टिकट और पार्टी द्वारा सम्मान न दिए जाने के बाद से भारतीय जनता पार्टी से असंतुष्ट चल रहे थे दयाशंकर मिश्र

◆साफ सुथरी छवि के नेता के रूप में दयाशंकर मिश्रा की है पहचान
◆लोकसभा चुनाव में बसपा से दयाशंकर मिश्रा के चुनाव लड़ने के बाद चुनावी समीकरण में उथल-पुथल की है संभावना
◆दयाशंकर मिश्रा के बसपा से चुनाव लड़ने पर बहुजन समाज पार्टी को मिली संजीवनी
◆भाजपा और सपा उम्मीदवार को दयाशंकर मिश्रा देंगे कड़ी टक्कर, रोचक होगा लोकसभा चुनाव

◆पार्टी के जोनल कोआर्डिनेटर उदयभान, इंदल राम व दिनेश चन्द्रा ने कार्यकर्ता सम्मेलन में की घोषणा
◆सम्मेलन में श्री चंद्रा ने बहुजन समाज पार्टी से दया शंकर मिश्र को बताया 61 लोकसभा क्षेत्र बस्ती का उम्मीदवार
◆पार्टी के फोरम पर इसकी की जाएगी अधिकृत घोषणा
Subscribe aur YouTube channel
