Breaking
Fri. Aug 22nd, 2025

पार्टी से असंतुष्ट चल रहे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दयाशंकर मिश्रा बसपा मे शामिल

By News Desk Apr 5, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अंशु श्रीवास्तव

बस्ती। बस्ती लोकसभा 61 सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार बने दयाशंकर मिश्रा
◆कई वर्षों तक भाजपा का झंडा उठाकर चलने वाले दयाशंकर मिश्रा अब पार्टी के विरुद्ध ठोकेंगे ताल
◆पार्टी द्वारा लगातार की जा रही उपेक्षा के कारण उठाया कदम
◆काफी दिनों से भारतीय जनता पार्टी से असंतुष्ट चल रहे दयाशंकर मिश्रा ने दिखाया बागी तेवर, अब करेंगे हाथी की सवारी

◆बताते चले कि दयाशंकर मिश्रा लगभग 35 वर्षो से भाजपा के विभिन्न संगठनों में रहते हुए विभिन्न पदों पर कार्य कर पार्टी को किया था मजबूत
◆अयोध्या साकेत महाविद्यालय के अध्यक्ष भी रह चुके है दयाशंकर मिश्रा
◆गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष भी रह चुके है दयाशंकर मिश्रा
◆विधानसभा चुनाव में टिकट और पार्टी द्वारा सम्मान न दिए जाने के बाद से भारतीय जनता पार्टी से असंतुष्ट चल रहे थे दयाशंकर मिश्र

◆साफ सुथरी छवि के नेता के रूप में दयाशंकर मिश्रा की है पहचान
◆लोकसभा चुनाव में बसपा से दयाशंकर मिश्रा के चुनाव लड़ने के बाद चुनावी समीकरण में उथल-पुथल की है संभावना
◆दयाशंकर मिश्रा के बसपा से चुनाव लड़ने पर बहुजन समाज पार्टी को मिली संजीवनी
◆भाजपा और सपा उम्मीदवार को दयाशंकर मिश्रा देंगे कड़ी टक्कर, रोचक होगा लोकसभा चुनाव

◆पार्टी के जोनल कोआर्डिनेटर उदयभान, इंदल राम व दिनेश चन्द्रा ने कार्यकर्ता सम्मेलन में की घोषणा
◆सम्मेलन में श्री चंद्रा ने बहुजन समाज पार्टी से दया शंकर मिश्र को बताया 61 लोकसभा क्षेत्र बस्ती का उम्मीदवार
◆पार्टी के फोरम पर इसकी की जाएगी अधिकृत घोषणा

Subscribe aur YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text