Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

एम.पी.एस एकेडमी हरिजनपुर बाबू मे आयोजित हुआ वार्षिक उत्सव कार्यक्रम

By News Desk Apr 1, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अंशु श्रीवास्तव

बस्ती। एम.पी.एस एकेडमी हरिजनपुर बाबू मे आयोजित हुआ वार्षिकोत्स्व कार्यक्रम।

विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी डायरेक्टर अमित पाण्डेय के तत्वाधान मे एम.पी.एस. एकेडमी हरिजनपुर बाबू- बस्ती में 31 मार्च 2024 दिन- रविवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कृष्ण कुमार सिंह (ब्लॉक प्रमुख-विक्रमजोत) तथा विशिष्ट अतिथि इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्रा( समाजसेवी ) उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दयाशंकर मिश्र,ब्लॉक प्रमुख हरैया- योगेंद्र सिंह,सर्वेश कुमार मिश्रा प्रंबधक(श्रीराम कृष्ण सरस्वती शिशु मंदिर इटवा कुनगाई बस्ती )व अन्य गणमान्य लोगों ने ज्ञान की देवी सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीपप्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा कार्यक्रम का संचालन विजय प्रताप ने किया,

इस मौके पर मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार सिंह ने अपने संबोधन में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों व समस्त विद्यालय परिवार को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनां दी साथ ही भरोसा दिलाया कि विद्यालय कि किसी भी समस्या के निस्तारण के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा,

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती गीत,स्वागत गीत,काव्यवाली,देशभक्ति गीत,नाटक तथा इसी कड़ी में छोटे छोटे नन्हे बच्चों द्वारा “पापा मेरे पापा ” का कैसेट सॉन्ग प्रस्तुत कर लोगों को अपनी तरफ मंत्रमुग्ध कर दिया।

विद्यालय परिवार की तरफ से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर रज्जू गुप्ता (पूर्व नगरपचांयत अध्यक्ष – हरैया) अखिलेश सिंह,बृजराज शुक्ल,विनयशंकर मिश्र, सतोंष गौतम,मनोज पाठक अभिभावक गण व गुरूजनबिंद व अतिथिगण उपस्थित रहे।

subscribe aur YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text