अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
बहराइच। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत सर्राकला के पंचायत भवन परिसर में हंस फाउंडेशन द्वारा बृहद निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। हंस फाउंडेशन की बहराइच इकाई द्वारा गांव-गांव चलाए जा रहे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों के क्रम में सोमवार को भारत नेपाल सीमा के समीप सर्राकला में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर खुदा अंसारी, मंतदेव निगम तथा डॉक्टर कृष्णदेव ओझा द्वारा लगभग 280 मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवा वितरित की गई। इस अवसर पर फार्मासिस्ट शिव किशोर शुक्ला, लैब टेक्नीशियन सूर्य प्रकाश स्टाफ नर्स मीरा देवी, एंबुलेंस चालक अरविंद कुमार मौर्य हेल्थ कार्यकर्ती किरन मौर्य, अनामिका, हंस फाउंडेशन के एरिया समन्वयक इंद्रजीत यादव ग्राम प्रधान अभिमन्यु सिंह आदि का प्रयास सराहनीय रहा।
subscribe our YouTube channel