Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

गाज़ीपुर नेहरू युवा केंद्र में युवा सांसद भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

By News Desk Feb 21, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अफ़सर हुसैन

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में मंगलवार, दिनांक 20 फरवरी 2024 को नेहरू युवा केंद्र कार्यालय गाजीपुर मे जिला युवा सांसद भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रतिभागियों ने अपने-अपने विचार प्रकट किए। आजमगढ़, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर के युवाओं ने भाषण प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। निर्णायक मण्डल मे कमलेश प्रकाश सिंह मंडल प्रभारी भाजपा, एस.डी.यादव सेवा सेवा निवृतजिला क्रीड़ा अधिकारी, कमरुद्दीन पूर्व प्रवक्ता एस. एम.नेशनल इंटर कॉलेज मचट्टी गाज़ीपुर, सीमा पाठक अध्यक्ष जिला बाल कल्याण समिति, विनय कुमार सिंह ब्यूरो चीफ आज तक ने पारदर्शिता के साथ निर्णय किया। जनपद स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी राज्य स्तर पर भेजे जायेगे।

वर्चुअल मोड में आयोजित प्रतियोगिता में नेहरू युवा केंद्र उपनिदेशक कपिल देव राम ने सभी बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहाँ की उत्साह एवं उमंग से किया हुआ हर कार्य सफल होता है और सभी लोगो को कभी न रुकने एवं मन में ठान कर लक्ष्य प्राप्ति करने की तरफ सतत प्रयत्नशील होना चाहिए।प्रतियोगिता का संचालन डीपीओ बृजेश श्रीवास्तव ने किया।लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रजापति ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। एमटीएस सुरेंद्र राम प्रजापति, राहुल कुमार, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सदर विकासखंड खुशबू वर्मा, चंदन पटेल,रॉबिन राव,राहुल विश्वकर्मा, लल्लन प्रसाद, हर्षवर्धन राय, राजीव कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text