Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

मुरादाबाद की आंधी में बहराइच ब्लू पस्त

By News Desk Feb 21, 2024
Spread the love

225 रनो से मुरादाबाद ने जीता मुकाबला

अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद

बहराइच। अंडर-19 देवीपाटन चैलेंज कप राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार दिनांक 20 फरवरी 2024 को खेल के छठवें दिन डीएसए मुरादाबाद एवं डीसीए बहराइच ब्लू के बीच मुकाबला खेला गया। सुबह टॉस जीतकर मुरादाबाद के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 35 ओवर में मुरादाबाद की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 310 का बड़ा स्कोर बनाया । मुरादाबाद की तरफ से आर्यन ने 80 , उस्मान ने नाबाद 86 एंव कप्तान अक्षु बाजवा ने 22 गेंदों में 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। बहराइच ब्लू की तरफ से सत्यम ने 02, देव एवं रोहित ने 1-1 विकट लिए ।

310 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए बहराइच ब्लू की पूरी टीम 20 ओवरों में 85 रनों पर आल आउट हो गई। बहराइच की तरफ से देव ने 21 रनों का योगदान दिया। मुरादाबाद ने 225 रनों से यह मुकाबला जीत लिया। मुरादाबाद की तरफ से शहनवाज ने 05, तुषार ने 03 एवं हर्षित ने 1 विकेट लिया। आज का मैन ऑफ द मैच शहनवाज को चुना गया। आज के मैच की अंपायरिंग मनीष बंसल एवं नीरज शुक्ला ने की। आशुतोष बाजपेई स्कोरर के भूमिका में रहे। आंखों देखा हाल गोविंद चौहान ने सुनाया।

इस अवसर पर इशरत महमूद खान, चांद क्रिकेटर,सुनील कुमार राय, हरेंद्र वेदवान , अटल सिंह, आयुष चित्रांश, अभिषेक शुक्ला, मनीष सिंह ,खैराती, कुशमेंन्द्र सिंह एवं अन्य क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।
आज का मुकाबला सुल्तानपुर एवं मुरादाबाद के बीच खेला जाएगा।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text