Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

एटा रेल विस्तार बजट आंदोलन का सुखद परिणाम हर्ष की लहर धरातल पर कार्य न होने तक आंदोलन जारी रहेगा: अखिल संघर्षी

By News Desk Feb 21, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अवनीश कुमार

एटा। अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले मंगलवार, दिनांक 20 फरवरी 2024 को संगठन के क्रांतिकारी पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता एटा रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हुए संगठन के द्वारा अब तक चलाए गए आंदोलन में प्रमुख रूप के सहयोग करने वाले पत्रकार साथियों को सर्वप्रथम सम्मानित किया गया साथ ही चरणबद्ध तरीके से डेढ़ दशक से आंदोलन में लगातार भूमिका निभा रहे

क्रांतिकारी साथियों का उपस्थित नागरिकों ने जोरदार स्वागत कर सभी को मिस्ठान वितरण किया गया आंदोलन को याद करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी ने कहा कि जिले में धरना प्रदर्शन, किसान महापंचायत, कलेक्ट्रेट का घेराव, रेलवे ट्रैक जाम, एटा से दिल्ली तक पैदल यात्रा एवं पिछले माह कासगंज से एटा तक 35 किमी0 पैदल यात्रा सहित रेलवे बोर्ड के जी0 एम0 के कार्यालय के घेराव की घोषणा करने के पश्चात रेलवे विभाग आंदोलन के दबाव में आया उसका सुखद परिणाम हुआ है कि आज 389 करोड रुपए का भारी भरकम बजट एटा कासगंज रेल लाइन के विस्तार हेतु रेलवे बोर्ड ने पत्र जारी कर जानकारी दी है पत्रकारों के सवाल के जवाब में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी ने कहा कि अब तक की राजनीतिक घोषणाओं जैसा इस पत्र का परिणाम नहीं आएगा अखिल भारतीय किसान यूनियन का एक-एक क्रांतिकारी कार्यकर्ता पदाधिकारी जब तक धरातल पर यह कार्य पूर्ण नहीं हो जाएगा तब तक आंदोलन जारी रखेगा साथ ही एटा से मथुरा रेल चलाने, एटा से लखनऊ एवं दिल्ली को सीधी रेल गाड़ियां चलाने तथा एटा टूंडला रेल का सही समय निर्धारित कराने सहित एक्सप्रेस गाड़ियों में काम से कम एक दर्जन जनरल बोगी लगाने के लिए आंदोलन निरंतर जारी रहेगा तथा एम0 एस0 पी0 गारंटी कानून सहित स्वामीनाथन आयोग की शत प्रतिशत सिफारिश को लागू कराने सहित आदि मुद्दों को भी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन के रूप में धार दी जाएगी एटा रेलवे विस्तार के विषय में विस्तृत चर्चा में कहा गया कि अगर रेलवे बोर्ड ने जो बजट जारी किया है उसमें अगर जनपद वासियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की जाएगी तो संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए अब तक जीएम रेलवे के कार्यालय के घेराव की घोषणा की थी अगर यह कार्य धरातल पर नहीं हुआ और लंबित समस्याओं का भी समाधान नहीं किया गया तो अतिशीघ्र रेल मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक के कार्यालय का घेराव करने का कार्य किसान, नौजवान, मजदूर, महिलाएं, बुद्धिजीवी मिलकर करेंगे इसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी साथ ही आज की जो कामयाबी है इसमें तन मन धन एवं मानसिक रूप से सहयोग करने वाले जनपद के तमाम संगठनों के साथी सामाजिक कार्यकर्ताओं व्यापारी अधिवक्ताओं सहित उन तमाम अवाम को जाता है जिन्होंने मानसिक रूप से विभिन्न स्तरों पर इस आंदोलन को शक्ति देने का कार्य किया निश्चित रूप से एटा और कासगंज जनपद का प्रत्येक आम नागरिक इसके लिए व्यक्तिगत रूप से बधाई का पात्र है हमें आज बड़े हर्ष के साथ यह कहना पड़ रहा है कि अगर दोनों ही जनपदों की विभिन्न तरीके के लोग अपने-अपने स्तर पर इसके लिए नहीं लगे होते तो निश्चित रूप से जिस तरीके से पिछले 75 वर्षों मेंएटा रेल लाइन की स्थिति जैसी रही थी वही आगे भी होती इसके लिए हम आप सभी का आभार प्रकट करते हुए की उम्मीद करते हैं अग्रिम आंदोलन में भी आप सबकी अहम भूमिका रहेगी और हम और हमारी पूरी टीम को आप ताकत देने का काम करेंगे।

राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा ने कहा कि एटा आगरा फास्ट पैसेंजर ट्रेन के लिए अवागढ़ वसुंधरा जैसी स्टेशनों पर स्टॉपेज की ग्रामीण क्षेत्र की जनता की बहुत लंबे समय से मांग चल रही है लेकिन रेलवे में अब तक धरातल पर इसका काम नहीं किया है उपरोक्त आंदोलन के पश्चात अवागढ़ स्टेशन पर स्टॉपेज बनाए जाने के संबंध में केवल बोर्ड लगा दिए गए हैं जिससे जनता को लाभ नहीं मिल रहा है निश्चित रूप से तत्काल प्रभाव से उसे गाड़ी के स्टॉपेज बढ़ाते हुए इसे कम से कम मथुरा तक प्रतिदिन चलाया जाए।

प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 राजपाल वर्मा ने कहा कि हमारे साथी जो निरंतर छोटे-छोटे से लेकर बड़े से बड़े प्रयास करते रहे उसका आज बड़ा परिणाम हम सबके सामने आया है निश्चित रूप से संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता इसके लिए बधाई का पात्र है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- मंडल प्रभारी जदुवीर सिंह, युवा मंडल अध्यक्ष शिवमयादव, रविंद्र सिंह, दिनेश पाल सिंह, मोनू, देवव्रत नेताजी, डॉ0 बलबीर सिंह, प्रेम सिंह सहित आदि लोगों का स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया सभी साथियों का हृदय की गहराइयों से बहुत बहुत आभार।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text