Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

संकुल केंद्र कन्या सीपत में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

By News Desk Feb 20, 2024
Spread the love

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत गणित विज्ञान टी एल एम और पुस्तक मेले का हुआ आयोजन

अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद रजक

सीपत/बिलासपुर। संकुल केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सीपत विकास खंड मस्तूरी में विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार विद्या और ज्ञान की देवी माँ सरस्वती जी का पूजन वंदन कार्यक्रम मनाते हुए बसंत पर्व की महत्ता और बच्चो के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया।

तत्पश्चात बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद स्वरूप प्राप्त करने सम्मान करने के सोच के साथ मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पालको को तिलक आरती वंदन,पुष्पाहार श्रीफल भेंट करते हुए बच्चो द्वारा स्वागत गीत और गीत गुजन प्रस्तुत करते हुए आशीर्वाद प्राप्त करते हुए मातृ पितृ पूजन पूजन कार्यक्रम हुआ। तत्पश्चात राष्ट्रीय अविष्कार अभियान थीम आधारित पर्यावरण संरक्षण एवम स्वछता के तहत प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक शाला स्तर कुल 08 विद्यालयो के छात्र छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी प्रस्तुत किया गया जिसमें गणित ,विज्ञान, और पुस्तक मेले का आयोजन किया गया।

जिसमें गणित विज्ञान के जोड़ घटाव भाग, जल स्त्रोत,घड़ी से कोण, अम्ल वर्षा, पर्यावरण सुरक्षा, मैथ्स सकेवर, जियोमेट्रिक पार्क, स्वच्छ भारत, ग्लोबल वार्मिंग, सहित विभिन्न मॉडलों में से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झलमला के मॉडल स्मोकिंग के बारे में प्रस्तुत मॉडल को निर्णायक मण्डल प्राचार्य ए बी कुजूर ,शीला राव, डॉ गीता प्रजापति के द्वारा स्थान प्राप्त विजेताओं को के साथ सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया|की घोषणा किया गया। तत्पश्चात पदोन्नत्त शिक्षको और नवपस्थ प्रधान पाठको, गोपाल कोशले, पूर्व माध्यमिक शाला झलमला, रोहित साहू शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बरेली, हिरेन्द्र कुर्रे शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झलमला , प्रधान पाठको में पूर्व संकुल प्रभारी और प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवाडीह सरोजनी धीवर, प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झलमला मनीषा गौतम यादव,, प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बरेली तिरिथ राम लिबर्टी, प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कौवाताल रामकिशुन सूर्यवंशी, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला बरेली लक्ष्मी माल्या, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला नवाडीह दुर्गा खरे,संकुल स्तर से सम्मानित स्वरूप मोमेन्टो,लेखनी, श्रीफल, गुलाब फूल देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया|

जोन् स्तरीय खेल महोत्सव में उत्कृष्ठ निर्णायक का कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षिका दीपक देवांगन, सुमनलता मरकाम, मोहन लाल बघेल, मनीराम बघेल, विनोद गोयल, सुनील गौरहा, सुनीता गोयल को अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र, मैडल कलम देकर उत्कृष्ठ कार्य हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक, शैक्षिक समन्वयक प्रमोद कुमार पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम के संयोजक और संकुल प्राचार्य ए बी कुजूर को संकुल के सभी शिक्षको के द्वारा अतिथि सम्मान स्वरूप मोमेन्टो देकर आतिथ्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में व्याख्याता प्रधान पाठक,शिक्षक, सहायक शिक्षक प्रतिभा आदित्य,आरती त्रिपाठी,गीता पुरैना, श्यामा तिवारी, रूपेंद्र रात्रे,डॉ गीता प्रजापति, सरोजनी धीवर, मनीषा गौतम यादव, दुर्गा खरे, लक्ष्मी माल्या, नरेंद्र कश्यप, आशा देवांगन,दीपक देवांगन, मोहनलाल बघेल, सुमनलता मरकाम,रोहित साहू, गोपाल कोशले,चुरावन लाल तरुण, विनोद गोयल, सरोज डोंगरे, मनीराम बघेल, सुनीता गोयल,छात्र छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाए पालक उपस्थित थे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text