अतुल्य भारत चेतना
तरुन कुमार
बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार रात सर्किट हाऊस में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ लखनऊ की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों का वीडियो देखा। डीएम से कहा कि बरेली में भी लोगों को इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की तरक्की से ही विकसित भारत की तस्वीर उभरकर सामने आएगी। उत्तर प्रदेश को विकसित करने के लिए जो काम हुए हैं, उन्हें आम जनता तक पहुंचाया जाए।

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का सात मिनट का वीडियो देखने के बाद उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए। डीएम ने उन्हें अवगत कराया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के सजीव प्रसारण का इंतजाम किया गया है। मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में रविवार रात 11 बजे तक जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मुलाकात की। उनसे जिले का हाल जाना। मुख्यमंत्री ने जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए कहा। 28 फरवरी तक आचार संहिता न लगने पर कुतुबखाना पुल के लोकार्पण और नाथ महोत्सव में भी मौजूद रहने का आश्वासन दिया।
बरेली के महापौर उमेस गौतम ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री से मुलाकात करके जब कुतुबखाना पुल को महादेव पुल का नाम देते हुए जनता को समर्पित करने का आग्रह किया तो मुख्यमंत्री ने सहमति जाहिर की और अपने स्टाफ को नोट करा दिया, लेकिन अभी लोकार्पण की तारीख तय नहीं है। उम्मीद है कि जल्दी ही कार्यक्रम आ जाएगा।
बिथरी विधायक ने उठाया ये मुद्दा
रविवार रात करीब आठ बजे बरेली पहुंचे मुख्यमंत्री से बिथरी विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने मुलाकात की। उन्होंने रामगंगा नदी के किनारे प्रस्तावित श्मशान घाट का निर्माण जल्द शुरू कराने के लिए जमीन की पैमाइश का अनुरोध किया। बताया कि इसके लिए 25 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हो चुका है पर जारी नहीं हुआ। जमीन चिह्नित करने की प्रक्रिया भी आगे नहीं बढ़ सकी है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जरूरी कार्रवाई के लिए कहा। डॉ. राघवेंद्र ने बताया कि रामगंगा घाट स्थित हनुमान मंदिर के पास निर्माण प्रस्तावित है।
जनप्रतिनिधियों में सांसद धर्मेंद्र कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधान परिषद सदस्य कुंवर महाराज सिंह, मेयर उमेश गौतम, विधायक डॉ. डीसी वर्मा, डॉ. राघवेंद्र शर्मा, संजीव अग्रवाल, डॉ. एमपी आर्या, आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप मौजूद रहे। अधिकारियों में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ. राकेश सिंह, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, सीडीओ जग प्रवेश, एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव, जिला अभिहित अधिकारी अपूर्व श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
subscribe our YouTube channel