अतुल्य भारत चेतना
प्रतीक कुमार
डीडीयू नगर। स्थानीय जंक्शन पर जीआरपी ने चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या 01/02 पर पश्चिमी ओवरब्रिज के सामने शहीद बाबा मजार के पास से शनिवार को
ट्राली बैग में कुल 15 बोतल शराब बरामद किया।इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई।
प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि माघ मेला व आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत स्टेशन और स्र्कुलेटिंग एरिया में जांच अभियान चलाया जा रहा हैं। शनिवार को उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम रेलवे स्टेशन डीडीयू पर जांच कर रही थी।जांच करते हुए टीम पीएफ संख्या 01/02 पर पश्चिमी ओवरब्रिज के समाने शहीद बाबा मजार के पास पहुंची की ।

एक व्यक्ति पुलिस को देख घबरा गया।शक होने पर उससे पूछताछ की।उसके बैग की तलाशी ली तो लाल रंग के बैग में व ट्राली बैग में कुल 15 बोतल शराब बरामद हुआ।पकड़ा गया आरोपी चन्दन कुमार पुत्र माधेश्वर सिंह निवासी ग्राम कान्धरपुर थाना सन्देश जिला आरा बिहार है।उसने पूछताछ में बताया कि बिहार राज्य में शराब बन्दी होने के कारण उत्तर प्रदेश से शराब खरीद कर बिहार प्रान्त में ले जाकर ऊँचे दामों में बेच कर अपना खर्चा चलाता हूं। बताया कि आरोपी के गिरफ्तार होने से निश्चित ही बढ़ती शराब तस्करी जैसी अपराधो में कमी आयेगी।
subscribe our YouTube channel