Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

डीएवी पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह सम्पन्न

By News Desk Feb 7, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद

रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में बुधवार, दिनांक 07 फरवरी 2024 को कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। पहले सत्र में कक्षा 12 के बच्चों के अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए प्रधानाचार्य जी एवं शिक्षको के साथ हवन-पूजन किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ देवेंद्र कुमार मिश्र जी के द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। इसके बाद सभी ने डी ए वी गान गाया और गणेश वंदना की प्रस्तुति की, सभी ने कार्यक्रम को खूब सराहा। कार्यक्रम में बैलून गेम, स्पून बॉल गेम जैसे मनोरंजक खेलों ने छात्र छात्राओं का भरपूर मनोरंजन किया।

कार्यक्रम में कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं द्वारा ” लंदन ठुमकदा पर “मनोहर ग्रुप डांस की प्रस्तुति दी गयी जिसने सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। पेंटालिश ग्रुप डांस को भी बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहा ,साथ ही स्कूल जीवन पर आधारित नाटक की प्रस्तुति ने सभी को भाव विभोर कर दिया। प्रधानाचार्य डॉ. देवेंद्र कुमार मिश्र जी ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उनको परीक्षा में सफल होने के मंत्र बताए तथा जीवन में सतत रूप से कड़ी मेहनत करने की और आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। हेड गर्ल अक्षिता सिंह ने अपने विद्यालय के अनुभवों को साझा करते हुए पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत किया। कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं ने रैंप वॉक के माध्यम से अपनी अदाकारी का नजारा पेश किया। जिसके बाद सभी वरिष्ठ छात्र-छात्राओं को टाईटल के साथ प्रतीक चिन्ह प्रधान किया गया।पी पी टी प्रस्तुत की जिसमे स्कूल की पुरानी यादें ताजा होते ही सभी की आंखें नम हो गई। कार्यक्रम के अंत में हेड बॉय निखिल सोनी ने कार्यक्रम में सभी को प्रस्तुत होने और सफलता पूर्वक संचालन के लिए सभी को धन्यवाद दिया।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text