Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

स्वामी प्रसाद मौर्य को जेड श्रेणी सुरक्षा देने की मांग

By News Desk Feb 7, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अमित त्रिपाठी

बहराइच। प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद अखंड भारत के जिला अध्यक्ष आशीष कुमार के नेतृत्व में कौशांबी में 4 फरवरी को स्वामी प्रसाद मौर्य पर हुए हमले को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को सौंप कर की कार्रवाई करने व सुरक्षा देने की मांग।
जिलाध्यक्ष आशीष कुमार मौर्य नें बताया कि 4 फरवरी को बौद्ध महोत्सव कार्यक्रम कौशांबी में जाते समय कुछ अराजक तत्वों नें उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री, पूर्व नेता प्रतिपक्ष, वरिष्ठ नेता, राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी और सदस्य विधान परिषद स्वामी प्रसाद मौर्य पर कुछ अराजक तत्वों के द्वारा सरिया व ईंट पत्थर से उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया। जो स्थानीय कार्यकर्ताओं की मदद से किसी प्रकार कार्यक्रम में पहुचे।

प्रदेश प्रवक्ता अजय कुमार मौर्य नें कहा कि मौर्य परिषद की सरकार से मांग है कि हमला करने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये तथा स्वामी प्रसाद मौर्य जी को तत्काल जेड श्रेणी स्तर की सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करायी जाने की मांग। अगर मांग नहीं मानी जाती है तो संगठन एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। इस मौके देवी पाटन मंडल सोशल मीडिया प्रभारी आदर्श प्रताप मौर्य,जिला महासचिव संजीव कुमार मौर्य,जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार मौर्य,राजू कनौजिया, गौतम राव, सत्यम व सर्वेश कुमार मौर्य मौजूद रहे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text