अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल
कटघोरा। जय बूढ़ा देव कला एवं विज्ञान महाविद्यालय कटघोरा के राष्ट्रीय सेवा योजना से राज्य स्तरीय शिविर के लिए बीएससी अंतिम वर्ष के छात्रा लक्ष्मीन कश्यप हुई चयनित प्राचार्य डॉ प्यारे लाल आदिले के निर्देशन एवमकार्यक्रम अधिकारी किशोर दिवाकर व कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई प्रो ताहिरा बेगम के संरक्षण में रायपुर के शिविर में हुई सम्मिलित सशक्त एवम विकसित भारत @2047 के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर दिनांक 5 फरवरी से 11 फरवरी तक शासकीय अभियांत्रिकीय महाविद्यालय सेजबाहर रायपुर में युवा खेल मंत्रालय दिल्ली द्वारा आयोजित है

बहुत ही हर्ष की बात है इस वर्ष जे बी डी महाविद्यालय से स्वयं सेविका का लक्ष्मीन कश्यप का चयन हुआ है महाविद्यालय प्रबंधन एवम प्राचार्य कार्यक्रम अधिकारी के सहयोग से यह संभव हुआ है हम सभी महाविद्यालय परिवार मुख्य रूप से प्रो चंद्र शेखर रात्रे, प्रो राम गोपाल यादव,प्रो ओम प्रकाश सिंह,चंद्र कली अनंत, प्रो जी लता कंवर,प्रो निधि जायसवाल ,प्रो खुशनुमा, दुर्गेश महिपाल,सुनील जायसवाल, धर्मेंद्र निर्मलकर,माधुरी,महाविद्यालय कैंपस एंबेसडर अजय अहीर राजेश दास अखिलेश गुप्ता स्वयं सेविका के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।
subscribe our YouTube channel