Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

प्रधान और सचिव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने के बाद ब्लॉक के प्रधान एवं सचिवों ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर मुकदमा खत्म करने की मांग की

By News Desk Feb 7, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
नजमुल हसन

क्योंलडिया/बरेली। शेरगढब्लॉक में आवारा सांड द्वारा वृद्ध को मौत के घाट उतार देने के बाद ग्राम प्रधान व सचिव के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत हुआ था जिसको लेकर पूरे जिले के ग्राम प्रधान और सचिव मुकदमा खत्म करने को कल विकास भवन पर धरना दिया था

अधिकारियों द्वारा दो दिन का समय की मांग की गई थी इसी को लेकर आज भदपुरा ब्लॉक परिसर में प्रधान संघ अध्यक्ष राम प्रताप गंगवार के नेतृत्व में ग्राम प्रधान और सचिवों ने खंड विकास कार्यालय के सामने धरना दिया जिसमें उन्होंने मांग की की ग्राम प्रधान और सचिव की कोई कमी नहीं है उनको खाली मुकदमे में फसाया गया है जबकि आवारा पशु क्षेत्र में घूम रहे हैं इन पशुओं को पकड़ने के लिए प्रशिक्षित व्यक्तियों को ही भेजा जाए गौशाला में लगे केयरटेकर भी आवारा पशुओं के भय के कारण काम नहीं कर पा रहे हैं साथ ही गौशालाओं की चार दिवारी पक्की हो जिसका मनरेगा से निर्माण न करसीआरएस या कोई अन्य मध्य से उसका निर्माण कार्य में साथ ही 12 सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी भगवान दास को सौप इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख नरोत्तम दास मुन्ना ग्राम प्रधान सुरभिकगंगवार आबिद हुसैन सुमित वर्मा रफीक अहमद तेग बहादुर देवेश कुमार मनीष राठौर हरि नंदन गंगवार त्रिवेंद्र कुमार नरेश कश्यप महेश मिश्रा सतपाल कश्यप जाहिद अली चंद्रपाल सनी सागर रामू गंगवार सर्बेश कुमार शिशुपाल गंगवार शिशुपाल शर्मा ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार नरेश सागर उत्तम कुमार विकास पटेल विशाल कुमार राजू सिंह सुनील माथुर अमित डोंगल संगीता देवी उमेश गंगवार एडीओ पंचायत रणजीत सिंह पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ के मंडल अध्यक्ष रविंद्र कश्यप समेत अनेकों प्रधान बा ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text