अतुल्य भारत चेतना
पीयूष सिंह
प्रतापगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या दौरे के दौरान मीरा मांझी के घर जाकर चाय पीने तथा बातचीत करने की तर्ज पर सांसद ने भी विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम के दौरान चाय की दुकान पर पहुंचकर समोसा खाया तथा दुकानदार संग सेल्फी ली, जिसे उन्होंने देर शाम ट्वीट कर साझा भी किया ।
बाबा बेलखरनाथ धाम के रखहा बाजार में विकसित भारत यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर सांसद संगम लाल गुप्ता ने लोगों से केंद्र सरकार द्वारा पिछले 10 वर्षों में किये गये विकास कार्यों तथा जन कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की । कार्यक्रम के पश्चात सांसद संगम लाल गुप्ता ने जाते समय रखहा बाजार के चाय विक्रेता का विकास सिंह उर्फ बिल्लू की चाय की दुकान पर पहुंच गये तथा दुकानदार से समोसा लेकर खाया ।

इतना ही नहीं उन्होंने दुकानदार बिल्लू संग सेल्फी भी लिया तथा समोसे का भुगतान पेटीएम द्वारा किया । देर शाम सांसद संगम लाल गुप्ता ने इस बात की चर्चा अपने ट्वीट अकाउंट पर करते हुये दुकानदार की सेल्फी की फ़ोटो भी शेयर की । अपने ट्वीट संदेश में उन्होंने कहा कि हमारे स्थानीय कारोबारी ही हमारे देश की रीढ़ हैं, यदि हम लोग इन्हें लोकल फार वोकल के तहत इनके स्थानीय उत्पादों, खाद्य सामग्रियों को ज्यादा से ज्यादा खरीदारी करें तो जल्द ही हमारा देश सशक्त विकसित भारत होगा ।
इस दौरान सांसद संगम लाल गुप्ता के साथ उनके प्रतिनिधि विवेक उपाध्याय, व्यापार मंडल के संगरक्षक अजीत सिंह,अध्यक्ष दिनेश उमर वैश्य, कोटेदार राम प्रताप सिंह, राजबहादुर गुप्ता, शिवम सोनी आदि मौजूद रहे ।
subscribe our YouTube channel


