अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता
प्रतापगढ़। जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद के आदेश एवं अपर जिला जज नीरज कुमार बरनवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश एवं तहसीलदार पट्टी मनोज कुमार राय के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पट्टी तहसील क्षेत्र के रामनारायण इंटरमीडिएट कॉलेज में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में लोगों संबोधित करते हुए नायब तहसीलदार पट्टी पवन कुमार सिंह ने कहा कि युवा अपने लक्ष्य का निर्धारण कर नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़े, उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का कथन था कि उठो जागो आगे बढ़ो और तब तक संघर्ष करते रहो जब तक सफलता न प्राप्त हो जाए।

इसे युवाओं को आत्मसात करने की जरूरत है। इस अवसर पर राम प्रकाश पाण्डेय संचालक लीगल एड क्लीनिक तहसील पट्टी ने कहा कि युवा राष्ट्र की शक्ति हैं, इन्हें स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से प्रेरणा लेते हुए अपने लिए सकारात्मक लक्ष्य निर्धारित कर उसके लिए निरंतर प्रयत्न करने की आवश्यकता है , उन्होंने लोगों को बाल सेवा योजना सामान्य एवं स्पॉन्सरशिप योजना एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली निशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी प्रदान किया। इस अवसर पर शिक्षक जय राम पाण्डेय ने गीत के माध्यम से आज के दिन के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रधानाचार्य विजयंत शर्मा ने कहा कि युवा हमारे देश की शक्ति हैं ,अच्छे संस्कार एवं अच्छे व्यवहार के द्वारा देश हमारा और प्रगति करेगा, उन्होंने स्वामी जी के जीवन से जुड़ी कहानियों एवं उनके विचारों के माध्यम से लोगों को प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर हनुमान प्रसाद त्रिपाठी, सूबेदार पाण्डेय ,अजय प्रकाश त्रिपाठी, के के मिश्रा, राजबली शर्मा, आरती मौर्य, दीपा मिश्रा, लक्ष्मी ,अनुराधा शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
subscribe our YouTube channel


