अतुल्य भारत चेतना
कुलभूषण गोयल
मोगा। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में होने वाले श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर पूरे देश में श्रद्धा और उत्साह की लहर है। भगवान श्री राम के प्रति समर्पण और उनकी आराधना के विविध रूप लोगों में देखने को मिल रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए हिंदू संगठनों की ओर से लोगों को पीले चावल के साथ निमंत्रण दिए जा रहे हैं। इसी के तहत मोगा शहर में अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर विभिन्न संस्थाओं के कार्यकर्ताओं द्वारा अयोध्या से आए पूजित अक्षत व श्रीराम मंदिर की फोटो के साथ सभी के घरों में जाकर घर-घर निमंत्रण दिया गया।

साथ ही बताया गया कि 22 जनवरी को हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। बजरंग दल के जिला संयोजक शुभम शर्मा तथा उनकी रामदूत टोली में शामिल विशाल भंडारी, मनप्रीत सिंह तथा अंश धालीवाल ने कहा कि 500 साल बाद प्रभु श्रीराम अपनी जन्मभूमि पर बने मंदिर में प्रतिस्थापित होने जा रहे हैं। इस शुभ अवसर को ऐतिहासिक व आलौकिक बनाने की अपील की गई।

उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम अपने जीवन काल में रामलला को उनके जन्म स्थान में प्रतिस्थापित होते देखने जा रहे हैं। वहीं लोगों को बताया कि 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा, 17 जनवरी को मूर्ति के साथ भव्य शोभायात्रा निकलेगी, 18 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की विधि प्रारंभ होगी, 19 जनवरी को अग्नि स्थापना होगी, 20 जनवरी को मंदिर के गर्भ में सरयू नदी का जल लाया जाएगा, 21 जनवरी को 125 कलशों से श्री राम को स्नान कराया जाएगा तथा 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में उनकी प्राण प्रतिष्ठा होगी। इन कार्यक्रमों को लेकर सभी से अपील की गई कि वो कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जरूर देखें। 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सभी अपने घर के आस-पास मौजूद मंदिरों में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक उपस्थित होकर पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन आदि करें। सभी से अपील की गई कि वो 22 जनवरी की शाम को ऐसी दीपावली मनाएं, कि वो इतिहास में दर्ज हो जाए। इस दौरान सभी लोगों से कार्यक्रम में शामिल होकर दीपावली मनाने का आग्रह भी किया गया।
subscribe our YouTube channel


