कृष्णा टाउन से लेकर बाद रेलवे पुल तक लगा जाम
अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर
मथुरा। राष्टीय राजमार्ग-19 पर बाद गांव पर बनाए जा रहे बरेली एक्सप्रेस-वे पुल निर्माण के चलते आए दिन लोगों को बीते कुछ महीने से जाम के झाम का सामना करना पड़ रहा है, आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर टाउनशिप की तरफ से सर्विस रोड़ पर आने वाले वाहनों की समस्या के चलते हाइवे पर जाम लग रहा है।

सबसे बड़ी हैरानी वाली बात यह है कि शुक्रवार के दिन सर्विस रोड़ पर उल्टी दिशा में जाने वाले वाहनों को रोकने के लिए कोई भी पुलिसकर्मी तैनात नही दिखे। सबसे ज्यादा व्यस्ततम रहने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों में से एक यह भी राजमार्ग है, लेकिन शासन-प्रशासन के ढ़ीला रवैये के चलते मथुरा रिफाइनरी में कार्य करने वाले रिफाइनरी कर्मियों सहित अन्य सभी लोग भी जाम के झाम में घंटों तक फंसे रहते हैं। वहीं एनएचएआई के अधिकारी भी जाम के झाम को लेकर मूकदर्शक बने हुए हैं।
subscribe our YouTube channel


