अतुल्य भारत चेतना
कुलभूषण गोयल
मोगा। लायंस क्लब मोगा गोल्ड के द्वारा किए जा रहे समाज सेवी कार्यों को और भी बेहतर तरीके से करने हेतु समाज सेवा का जज्बा रखने वाले व्यक्तियों को क्लब में शामिल करने के लिए अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान तहत मोगा शहर के प्रसिद्ध समाज सेवी अनुज गुप्ता को नियुक्ति पत्र देते हुए लायंस क्लब मोगा गोल्ड में विधिवत शामिल किया गया। इस मौके पर क्लब के प्रधान जितेंद्र टक्कर, महासचिव सनी मनचंदा, कैशियर रमन गांधी, कर्ण सिंह तथा कुलभूषण गोयल के द्वारा नवनियुक्त सदस्य अनुज गुप्ता को लायंस क्लब मोगा गोल्ड का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

अनुज गुप्ता ने उनको क्लब में शामिल करने पर लायंस क्लब मोगा गोल्ड के सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह क्लब के द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यों में हिस्सा लेते हुए उनको जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी वह उसको पूरी तनदेही से निभाने का प्रयास करेंगे। प्रधान जितेंद्र टक्कर, महासचिव सन्नी मनचंदा तथा कैशियर रमन गांधी ने बताया की आने वाले दिनों में समाज सेवा का जज्बा रखने वाले अन्य कई व्यक्तियों को क्लब में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्लब के द्वारा किए जा रहे समाज सेवी कार्यआगे भी लगातार इसी प्रकार जारी रहेंगे।
subscribe our YouTube channel


