अक्षत कलश यात्रा में शामिल हुए एबीसी न्यूज प्रसार प्रबंधक वीरेंद्र यादव
अतुल्य भारत चेतना
वीरेंद्र यादव
बिलासपुर। जिले के सीपत क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत नवागांव में अयोध्या से आए आमंत्रण स्वरूप पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाला गया इस यात्रा को पूरे ग्राम भ्रमण कराया गया कलश यात्रा का जगह जगह आतिशी बाजी से स्वागत किया गया सभी महिलाएं आरती की थाल सजाकर अपने अपने घर से निकल कर कलश यात्रा का पूजन किया

महिला एवं कीर्तन मंडली द्वारा कीर्तन भजन करके यात्रा में शामिल हुए वहीं युवाओं की टोली डीजे की धुन पर थिरकने से नहीं रोक पाए एक ही नारा एक ही नाम जय श्री जय श्री के नारो से पूरा गांव गूंज उठा

कार्यक्रम सफल बनाने में महिला वर्ग से अनीता यादव , सुनीता पाटन वार, उर्मिला साहू , बबीता पाटन वार, संतोषी पाटन वार ,इंद्राणी रजक , रजनी देवी यादव, सुकवारा रजक , विष्णू देवी यादव, निर्मला साहू सरस्वती पाटन वार, शकुन साहू, मोनिका रानी, देवकुमारी साहू, चैनकली साहू, युवा वर्ग से अमित साहू आशीष , सूर्य रजक ,शुभम पाटन वार, सत्येन्द्र साहू , जेपी साहू, विजय रजक , प्रचार प्रबंधक वीरेंद्र यादव, चुना मनी पाटन वार, लखन लाल विश्वकर्मा, सीताराम साहू, गुहा राम धीवर , दिलीप रजक, महेंद्र साहू, करण यादव , सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
subscribe our YouTube channel


