पावड़ो की ढाणी की बामड़ला वापसी पर धन्यवाद सभा आयोजित
संवाददाता अमृत परिहार हाथला
इसे भी पढ़ें (Read Also): नववर्ष के जश्न को लेकर आजमगढ़ पुलिस अलर्ट, सुरक्षा व कानून व्यवस्था हेतु सख्त गाइडलाइन जारी
सेड़वा/बाड़मेर राजस्थान 09 जनवरी 2025। पावड़ो की ढाणी राजस्व ग्राम को पुनः ग्राम पंचायत बामरला में शामिल किए जाने के निर्णय के बाद क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा सोमवार को एक धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया, जिसमें इस फैसले को जनता की जीत बताया गया।
सभा में ग्रामीणों ने इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए ठाकुर श्री बहादुरसिंह एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री अनंतराम जी बिश्नोई का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना था कि जनभावनाओं को समझते हुए किए गए इस फैसले से भविष्य में जनता को होने वाली समस्या का समाधान हुआ है।
वक्ताओं ने कहा कि पावड़ो की ढाणी को खेराजनगर ग्राम पंचायत में जोड़े जाने के निर्णय से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लंबी दूरी, सड़क सुविधा का अभाव और प्रशासनिक दिक्कतों को लेकर ग्रामीण लगातार आंदोलन कर रहे थे। अंततः जनदबाव और लोकतांत्रिक तरीके से उठाई गई आवाज के परिणामस्वरूप प्रशासन ने निर्णय को संशोधित किया। धन्यवाद सभा में मौजूद ग्रामवासियों ने इसे लोकतंत्र की ताकत बताते हुए कहा कि जब जनता एकजुट होकर अपनी बात रखती है, तो समाधान अवश्य निकलता है। ग्रामीणों ने आशा जताई कि भविष्य में भी जनहित से जुड़े फैसले इसी तरह संवेदनशीलता के साथ लिए जाएंगे।
सभा के अंत में ग्रामवासियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की और इसे पावड़ो की ढाणी के लिए ऐतिहासिक दिन बताया।

