जैसलमेर।(सी आर देवपाल जैसलमेर)।
इसे भी पढ़ें (Read Also): शून्यकाल में गूंजा धान खरीदी का मुद्दा, विधायक दिलीप लहरिया ने राज्य सरकार को घेरा
जैसलमेर जिले में शनिवार को मुख्य आयुक्त कुमार पाल गौतम के निर्देशन एवं अपर आयुक्त जोधपुर प्रथम विशाल दवे के पर्यवेक्षण में जोधपुर बाड़मेर एवं जैसलमेर की टीमों द्वारा जीएसटी की कार्यवाही के तहत सम स्थित आठ रिसोर्टस् पर जीएसटी चोरी की संभावना में सर्वेक्षण एवं जाँच की आवश्यक कार्यवाही की गई।
सहायक आयुक्त वाणिज्यिक कर विभाग वृत जैसलमेर जोधपुर प्रथम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यवाही के दौरान जहाँ लगभग 50 लाख की जीएसटी चोरी पकडी गई। उक्त कार्यवाही का उद्देश्य कर अनुपालन सुनिश्चित करना पारदर्शिता बनाये रखना एवं कर चोरी पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है। विभाग द्वारा भविष्य में आगे भी इस प्रकार की कार्यवाहियाँ की जाएगी।
