अधिशासी अधिकारी की कार्यशैली पर सवाल ,मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): अभियानों के क्रियान्वयन में ख्याति अर्जित करें विभाग- कलेक्टर श्री वैद्य
डीग – डीग जिले की पहाड़ी नगरपालिका क्षेत्र के भोलावास, नादनखेड़ा और मढ़ेलावास के ग्रामीणों ने अधिशासी अधिकारी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने वार्ड नंबर 2 और 8 में स्ट्रीट लाइट व सफाई व्यवस्था नहीं होने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि अल्पसंख्यक बहुल इन वार्डों में दिवाली के बाद भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई और सफाई के लिए छोड़े गए ठेके के बावजूद कोई टीम तैनात नहीं हुई। समस्या उठाने पर अधिशासी अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किए जाने का भी आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच, नोटिस रद्द करने और तुरंत मूलभूत सुविधाएं बहाल करने की मांग की है। मांगें नहीं माने जाने पर अल्पसंख्यक आयोग और मानवाधिकार आयोग में शिकायत की चेतावनी दी गई है।

