नववर्ष की शुभकामनाएं एवं शिक्षण व्यवस्था पर चर्चा
अतुल्य भारत चेतना (संजय शर्मा)
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश वित्त विहीन विद्यालय प्रबन्धक फाउंडेशन जिला बलरामपुर के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को सदर विधायक माननीय श्री पलटू राम जी के बलरामपुर स्थित आवास/कैम्प कार्यालय पर मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारियों ने विधायक जी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
खण्ड शिक्षा अधिकारी से भी भेंट
फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी से भी मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामनाएं व्यक्त कीं तथा जिले की शिक्षण व्यवस्था में वित्त विहीन विद्यालयों की महत्वपूर्ण भागीदारी को साझा किया।
इसे भी पढ़ें: पढ़ाई के नाम पर बच्चों से छिनता बचपन

RTE प्रवेश पोर्टल में देरी पर चिंता
मुलाकात के दौरान फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष जी.एस.पी. मिश्रा जी ने RTE (शिक्षा का अधिकार अधिनियम) के तहत नए सत्र 2026-27 में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों के निशुल्क प्रवेश एवं शिक्षा के लिए पोर्टल 2026-27 के खुलने में हो रही देरी से बच्चों का नामांकन पिछड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें: हे जगत जननी माता, हमारी विनती करें स्वीकार
नई मान्यता नियमों को सरल बनाने की मांग
जिला अध्यक्ष गंगाराम शर्मा जी ने सरकार से मांग की कि नई मान्यता के नियमों में कुछ प्रावधानों को सरल किया जाए, ताकि जिले के अधिक से अधिक विद्यालयों को मान्यता मिल सके।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में जिला सचिव श्री रोशन लाल शुक्ला जी, ब्लॉक अध्यक्ष श्री विनय कुमार वर्मा, अतुल गौरव जी, धनीराम मौर्य जी सहित अन्य विद्यालय प्रबंधक साथी उपस्थित रहे। साथ ही जीनसीम अहमद जी (सदस्य) एवं समाजसेवी श्रीकांत मिश्रा जी भी मौजूद रहे। फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने विधायक एवं शिक्षा अधिकारी से इन मुद्दों पर सकारात्मक कार्रवाई की उम्मीद व्यक्त की।

