अतुल्य भारत चेतना। (पतित यादव)
रायपुर। महासमुंद जिले के प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोकमंच लोककलाकार एवं लोकगायक विनोद कुमार दीवान के नेतृत्व में कलाकारों ने राज्यस्तरीय संस्कृति विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित ऑडिशन में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई। यह ऑडिशन 6 एवं 7 जनवरी 2026 को आयोजित किया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोकविधाओं को मंच प्रदान किया गया।
इसे भी पढ़ें (Read Also): तत्काल प्रभाव से निस्तारित करें पेंडिंग आइजीआरएस
इसे भी पढ़ें; ₹50,000 Instant Loan Get Approved in Minutes: 50,000
राज्यस्तरीय ऑडिशन में लोकगायन, लोकनृत्य, वादन, पंडवानी, नाचा-गम्मत जैसी विधाओं के कलाकारों ने भाग लिया। इसी क्रम में महासमुंद जिले के ग्राम कौसरा स्थित छत्तीसगढ़ी लोकमंच से जुड़े कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों और निर्णायकों का ध्यान आकर्षित किया।
लोकगायक विनोद कुमार दीवान एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत कर्मा गीत तथा छत्तीसगढ़ी संस्कृति को दर्शाता गीत “छत्तीसगढ़िया मोर नगरिहा, मयारू किसान” पर आधारित नृत्य प्रस्तुति ने छत्तीसगढ़ की ग्रामीण जीवनशैली, परंपरा और सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। कलाकारों की सामूहिक नृत्य-गायन प्रस्तुति को सराहना मिली।
इसे भी पढ़ें;SIP: Systematic Investment Plan
दीवान जी की टीम केवल छत्तीसगढ़ तक सीमित नहीं है, बल्कि वे राज्य की सांस्कृतिक धरोहर और पारंपरिक गीत-संगीत की प्रस्तुतियां ओडिशा और महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में भी दे चुकी हैं। इससे छत्तीसगढ़ी लोकसंस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है।
इस अवसर पर लोककलाकार विनोद कुमार दीवान ने छत्तीसगढ़ शासन एवं संस्कृति विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे ऑडिशन कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने का महत्वपूर्ण मंच प्रदान करते हैं, जिससे लोकसंस्कृति को संरक्षण और प्रोत्साहन मिलता है।

