Breaking
Fri. Jan 9th, 2026

सुशासन एक्सप्रेस में निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत 45 छात्राओं को किया गया सायकल वितरण

अतुल्य भारत चेतना (संवाददाता- खुमेश यादव)

नारायणपुर। राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिलेवासियों तक प्रभावी रूप से पहुंचाने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक दस्तावेजों के त्वरित निर्माण के उद्देश्य से सुशासन एक्सप्रेस 2026 कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत छोटेडोंगर में किया गया।

इसे भी पढ़ें; चांदी ने बनाया नया इतिहास

कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शालाओं में अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत सायकल वितरण किया गया। इस अवसर पर शासकीय हाईस्कूल गौरदण्ड एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालय छोटेडोंगर की कक्षा 9वीं में अध्ययनरत कुल 45 छात्राओं को सायकल प्रदान की गई।

सायकल वितरण कार्यक्रम वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप और बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री महेश कश्यप के करकमलों से संपन्न हुआ। जनप्रतिनिधियों ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह योजना बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने एवं विद्यालय आने-जाने में सुविधा प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।

कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नारायण मरकाम एवं छोटेडोंगर सरपंच श्रीमती संध्या पवार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री इंद्रप्रसाद बघेल, जनपद अध्यक्ष श्री नरेश कोर्राम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लता कोर्राम, जनपद सदस्य सोंनसिह कोर्राम , एसबत्ती मांझी,कलेक्टर श्रीमती नम्रता जैन, पुलिस अधीक्षक श्री रॉबिंसन गुड़िया, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती आकांक्षा शिक्षा खलखो, डीएफओ श्री वेंकटेशा एमजी, अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम श्री अभयजीत मंडावी, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Author Photo

खुमेश यादव

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text