अतुल्य भारत चेतना (डॉ. मीरा पराड़कर)
छिंदवाड़ा। कड़कड़ाती ठंड के बीच जरूरतमंद बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने वाली एक सराहनीय पहल सेवा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी ने की है। सामाजिक सेवा के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से निरंतर कार्यरत इस संस्था ने अपने “विंटर रिलीफ कैंपेन” के अंतर्गत परासिया विकासखंड की शासकीय प्राथमिक शाला, ढोलनखापा (ढोलनढाना) में पढ़ने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित किए।

इस पुनीत आयोजन में विद्यालय के लगभग 25 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को निःशुल्क गरम स्वेटर प्रदान किए गए। स्वेटर प्राप्त करते ही बच्चों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वे मुस्कुराते हुए अतिथियों से लगाव भरे अंदाज में कहने लगे – “धन्यवाद अंकल, धन्यवाद आंटी जी!” यह दृश्य देखकर उपस्थित सभी लोगों का मन गद्गद हो उठा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जन शिक्षक प्रदीप सूर्यवंशी और शंकर राने विशेष रूप से उपस्थित रहे। संस्था की वरिष्ठ मार्गदर्शक सुश्री आराधना शुक्ला, अध्यक्ष व समाजसेवी श्री चंद्रकांत विश्वकर्मा, संदीप अग्निहोत्री, डॉ. श्रीमती लता नागले, समाजसेवी इमरतलाल चक्रवर्ती, डॉ. मीरा पराड़कर, डॉ. डी.एस. चौरे, अधिवक्ता मुकेश दीक्षित, संकेत पांडे तथा नंदू निर्मलकर सहित कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की।

विद्यालय की प्रधानपाठक श्रीमती फूलकुमारी एवं शिक्षिका श्रीमती सविता सूर्यवंशी ने कार्यक्रम के आयोजकों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा,
“यह पुनीत कार्य इन जरूरतमंद बच्चों के लिए वरदान साबित हुआ है। ढोलनखापा में यह पहली बार हुआ है कि किसी संस्था या व्यक्ति ने बच्चों को उपहार स्वरूप गरम स्वेटर, शिक्षण सामग्री जैसी आवश्यक वस्तुएं भेंट की हों। इस पहल से बच्चों में पढ़ाई के प्रति उत्साह और बढ़ेगा।”
कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रवक्ता डॉ. डी.एस. चौरे ने कुशलतापूर्वक किया।
सेवा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी का यह प्रयास एक बार फिर साबित करता है कि समाज के प्रति संवेदनशीलता और निरंतर सेवा भाव ही सच्ची सामाजिक प्रगति की नींव है। ऐसी पहलें न केवल ठंड से राहत देती हैं, बल्कि जरूरतमंद बच्चों के मन में उम्मीद और आत्मविश्वास का संचार भी करती हैं।
सेवा संकल्प जैसी संस्थाएं समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनी रहें, यही कामना है।

