Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

वन एवं पर्यावरण संबंधित जानकारियां प्राप्त करने स्कूली विद्यार्थियों ने की वन की सैर

शहडोल – स्कूली विद्यार्थियों को पारिस्थितिकी तंत्र जैव विविधिता तथा पर्यावरण से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टंेघा के 135 विद्यार्थियों को दक्षिण वन मण्डल शहडोल अंतर्गत वन परिक्षेत्र केशवाही के भुमकार बीट में तुर्रा पानी का भ्रमण कराया गया। यह भ्रमण मध्यप्रदेश इको विकास पर्यटन बोर्ड भोपाल एवं वन विभाग द्वारा अनुभूति कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया। भ्रमण के दौरान अशासकीय ट्रेनर प्रतीक सिंह बघेल तथा शासकीय टेªनर वेदन सिंह धुर्वे एवं वनरक्षक सुमन पाण्डेय द्वारा विद्यार्थियों को जंगल के वृक्षों की उपयोगिता एवं उनसे होने वाले फायदों के साथ ही प्रकृति के संरक्षण तथा पर्यावरणीय संतुलन में पौधों के महत्व से अवगत कराया गया। विद्यार्थियों को वनों एवं वन्य जीवों की सुरक्षा तथा उनका पारिस्थितिकी तंत्र में महत्व से भी अवगत कराया गया। स्कूली विद्यार्थियों को दीमक की उपयोगिता, वृ़़क्षों की पहचान, वन उत्पादों की जानकारी से अवगत कराया गया। बच्चों की खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कर पशु-पक्षियों तथा पौधों की पहचान की जानकारी दी गई। इस अवसर पर बच्चों ने मै भी बाघ की थीम पर प्रस्तुति दी। वन परिक्षेत्र अधिकारी अंकुर तिवारी ने बच्चों को वन एवं पर्यावरण तथा वन्य प्राणियों के संरक्षण के संबंध में रोचक जानकारियां दी। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। आयोजन के दौरान जनपद सदस्य पारस मणि सिंह, स्थानीय सरपंच संजय लकड़ा, प्रिंस त्रिपाठी तथा पुलिस चौकी दरशिला का स्टाफ उपस्थित रहा।

Author Photo

अनिल पाण्डेय

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text