अतुल्य भारत चेतना (राजेन्द्र श्रीवास)
देवास/कमलापुर। देवास जिले के कमलापुर थाना की पुलिस ने एक तीन सदस्यी गैंग को पकडा हैं. ये आरोपी पहले मौका देखकर मोटरसाइकिल चोरी कर लेते फिर उसे वापस करने के एवज में रुपए मांगते. फरियादी ने पैसा दिया लेकिन इन्होंने वापस बाइक नहीं दी तो संबंधित ने कमलापुर थाने पर केस दर्ज कराया।
कमलापुर थाने पर 10 जनवरी को फरियादी दिलीप पिता कल्याण जादव निवासी ग्राम बड़ी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई कि 7 जनवरी को उसके खेत के सामने रखी उसकी मोटरसाइकिल एमपी 09 बीएम 8783 को कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर कर ले गया है और उसके अगले दिन 8 जनवरी को आरोपी गणों द्वारा फोन किया जाता है कि उसकी मोटरसाइकिल उनके पास है अगर ₹ 15000 दे दोगे तो मोटरसाइकिल वापस मिल जाएगी. फरियादी ने मोटरसाइकिल लेने के लिए आरोपी अरविंद सेंधव के मोबाइल पर फोन पर द्वारा ₹ 15000 ट्रांसफर कर दिए थे. उसके बाद भी फरियादी को मोटरसाइकिल नहीं दी गई. फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कमलापुर पर धारा 308(2),303(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सौम्या जैन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सृष्टि भार्गव के निर्देशन मे थाना प्रभारी कमलापुर उनि एस.एस. मीणा के नेतृत्व मे तत्काल एक पुलिस टीम गठित की गई. मुखबिर सूचना के आधार पर उक्त फिरौती गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को ग्राम कुमारिया थाना पीपलरावां जिला देवास से गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से फिरौती की गई राशि ₹ 15000/- एवं चोरी की गई मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स MP09 बीएम 8783 को एवं चोरी करने में उपयोग की गई एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल भी बरामद की गई.
गिरफ्तार आरोपीः–
1.कृष पिता जितेंद्र हाडा उम्र 19 साल निवासी कुमारिया बनवीर
2.अविनाश सिसोदिया पिता जितेंद्र सिसोदिया उम्र 21 साल निवासी पीपलरावा
3.अरविंद सेंधव पिता इंदर सिंह सेंधव उम्र 25 साल निवासी ग्राम बावड़िया थाना पीपलरावा
सराहनीय कार्यः– उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कमलापुर उप निरीक्षक सर्जन सिंह मीणा,प्रधान आरक्षक राजेंद्र शर्मा,सत्यप्रकाश मिश्रा,आरक्षक अरुण वर्मा,दिलीप एवं सायबर सेल से प्रधान आरक्षक सचिन चौहान की सराहनीय भूमिका रही.
इसे भी पढ़ें (Read Also): प्रयागराज सत्याग्रह स्थल पर पहुंचे मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन

