Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

शिवाजी पब्लिक व बचपन इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया अदभुत कौशल प्रतिभा का प्रदर्शन

शिवाजी पब्लिक स्कूल में बच्चों ने किया रंगारंग कार्यक्रम

मालनपुर /मंगलवार का दिन शिवाजी पब्लिक स्कूल के छात्रों के लिए फन और मस्ती भरा रहा स्कूल में एडवेंचर कैम्प एवं फन फेयर 2025, 26 व बाल मेले का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलित कर की गई इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अचानक आई विपत्ति का सामना किस प्रकार किया जाए और अपने आप को सुरक्षित कैसे रखा जाए आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर छात्रों को जागरूक किया गया विद्यालय परिसर में सर्वांगीण विकास हेतु अनेकानेक गतिविधियां कराई गईं बच्चों को रेसलिंग ,रस्सी के द्वारा ऊपर चढ़ना , झूला, सरकपट्टी ,जॉब बॉल, टर्निंग स्विंग, मैजिक शो, कमांडो नेट एवं डबल रोप, इत्यादि मनोरंजक और साहसिक खेल कराए गए छात्रों ने बाल मेले में बहुत ही सुंदर प्रदर्शनी लगाकर दुकानें लगाई,नन्हे मुन्ने छात्रों ने खरीदारी भी की, विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए फूड स्टॉल, खेल स्टॉल, पेंटिंग-ड्राइंग प्रदर्शनी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने अभिभावकों और अतिथियों का मन मोह लिया छात्रों ने कई कलाकृतियां व मन मोहन पेंटिंग बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया, बच्चों की रचनात्मकता और उत्साह देखते ही बन रहा था पूरे दिन विद्यालय हंसी-खुशी, रंग-बिरंगी गतिविधियों और बच्चों की ऊर्जा से सराबोर नजर आया।

बाल पुलिस एवं बाल चिकित्सक बनकर छात्रों ने सभी का मन मोह लिया

कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने छात्रों ने बाल पुलिस बनकर कानून, अनुशासन और पुलिसिंग की बुनियादी समझ, समाज में सकारात्मक भूमिका और समाज के प्रति समर्पण की प्रेरणा ली, तो वही छात्रों ने चिकित्सकों की भूमिका निभाकर भविष्य में आगे चलकर डॉक्टर बनकर समाज सेवा करने का संकल्प लिया इस कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया ,छात्रों का यह जीवंत मंचन देखकर सभी लोग आश्चर्य चकित रह गए छात्रों ने एडवेंचर कैम्प का बहुत आनंद उठाया और जमकर मस्ती की। 

नन्हे छात्रों द्वारा तैयार किए गए भूत बंगले को देखकर सभी लोग अचंभित रह गए

नन्हे मुन्ने छात्रों द्वारा कार्यक्रम में भूत बंगला तैयार किया गया जिसमें छात्र द्वारा काले कपड़े पहनकर और बड़े दांतों वाले मुखौटा लगाकर डरावना चेहरा बनाया जिसको देखकर सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए और बच्चों की प्रतिभा देखकर जमकर तारीफ की और बहुत ही खुश हुए एवं विद्यालय संचालक और स्टाफ की सराहना की।

कार्यक्रम में बचपन इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने भी दिखाई प्रतिभा

शिवाजी पब्लिक स्कूल परिसर में एडवेंचर कैंप एवं फन फेयर कार्यक्रम में बचपन इंटरनेशनल स्कूल के करीब 150 बच्चे भी सम्मिलित रहे जिन्होंने कार्यक्रम में शिवाजी पब्लिक स्कूल के छात्रों के साथ मिलकर कई विभिन्न मजेदार गतिविधियाँ और मनोरंजक कार्यक्रमों में भाग लेकर भरपूर आनंद लिया।

 इस भव्य कार्यक्रम में दोनों ही विद्यालयों के संचालक दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू के अनुसार कैम्प में लगभग 850 विद्यार्थियों ने कैम्प का लुफ्त उठाया उन्होंने बताया कि बच्चों में तमाम प्रतिभाएं छिपी होती हैं मगर सही परख और मौका न मिलने से प्रतिभा सामने नहीं आ पाती इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में नया उत्साह आता है बच्चों को नई-नई चीजों की जानने की उत्सुकता होती है उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक उत्कृष्ट गतिविधि है, जिसमें वे खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और अपनी चीज़ें बेचकर मनोरंजन के साथ-साथ नेतृत्व, टीम वर्क और आर्थिक समझ जैसे महत्वपूर्ण कौशल सीखते हैं, जिससे उनका उत्साह और रचनात्मकता बढ़ती है यह मेला पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के मानसिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देता है इस कार्यक्रम में विद्यालय संचालक के अलावा शिवाजी पब्लिक एवं बचपन इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक व क्षेत्र के पत्रकार बंधु मौजूद रह

Author Photo

सचिन शर्मा

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text