बहराइच 11 जनवरी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. खालिद ने बताया कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा परीक्षा वर्ष 2026 हेतु जारी समय सारिणी के अनुसार अरबी तथा फारसी की मुंशी/मौलवी (सेकेण्डरी फारसी/अरबी), आलिम (सीनियर सेकेण्डरी फारसी/अरबी) परीक्षाएं 09 से 14 फरवरी 2026 तक सम्पन्न होगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जनपद के समस्त राज्यानुदानित, आलिया व उच्च आलिया स्तर मान्यता प्राप्त मदरसा के प्रबन्धकों एवं प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा जारी समयसारिणी की जानकारी परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। दि कोई परीक्षार्थी जानकारी के अभाव में परीक्षा से वंचित रह जाता है तो इसका सम्पूर्ण दायित्व सम्बन्धित मदरसे का होगा।
इसे भी पढ़ें (Read Also): एनडीपीएस मामले में चार माह से फरार आरोपी गिरफ्तार

